सुंबुल तौकीर के घर पर चल रही शादी की बात, जानिए कैसे होंगे एक्ट्रेस के दूल्हे राजा?

Sumbul Touqeer Khan on her Marriage: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस सुंबुल तौकीर खान ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बातचीत के दौरान अपनी शादी के सिलसिले में बात की है. साथ ही उन्होंने ये भी बताया है कि उन्हें कैसा पति चाहिए.

Sumbul Touqeer Khan on her Marriage: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस सुंबुल तौकीर खान ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बातचीत के दौरान अपनी शादी के सिलसिले में बात की है. साथ ही उन्होंने ये भी बताया है कि उन्हें कैसा पति चाहिए.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project - 2025-03-21T191611.214

सुंबुल तौकीर के घर पर चल रही शादी की बात

Sumbul Touqeer Khan on her Marriage: मशहूर एक्ट्रेस सुंबुल तौकीर खान  (Sumbul Touqeer Khan) टीवी का जाना पहचाना नाम हैं. उन्होंने अपनी एक्टिंग से इंडस्ट्री में जबरदस्त धाक जमाई है. सुम्बुल ने अपना एक्टिंग करियर छोटी सी उम्र में सीरियल 'हर मुश्किल का हल अकबर बीरबल' से शुरू किया था. इसके बाद वो 'जोधा अकबर' में सपोर्टिंग रोल में नजर आई थी. आखिरी बार उन्हें  'जादू तेरी नजर: डायन का मौसम' में देखा गया था,जहां उन्होंने कैमियो रोल अदा किया था. इसी बीच बीते कुछ समय से ऐसी चर्चा हो रही है कि वह फैमिली पंती' में नजर आ सकती हैं. इसी बीच अब हाल ही में उन्होंने अपनी शादी को लेकर बातचीत की है. 

सुंबुल तौकीर के घर पर चल रही शादी की बात

Advertisment

सुंबुल तौकीर खान ने अपने हालिया इंटरव्यू में बताया कि वो कब और किससे शादी करने वाली हैं. सुंबुल ने अपनी शादी के सिलसिले में बात करते हुए  बताया कि उनके घर पर अभी से ही उनकी शादी की बातें होनी शुरू हो गई हैं. इसपर सुंबुल से उनके वेडिंग प्लान और र फ्यूचर हसबैंड पर सवाल किया गया. उनसे पूछा गया कि वह कैसा पति चाहती हैं? इस पर एक्ट्रेस ने कहा, भले ही घर पर मेरी शादी की बात चल रही हैं, लेकिन अभी मेरी शादी में बहुत वक्त है.' वहीं अपने लाइफ पार्टनर के बारे में बात करते हुए सुंबुल ने कहा कि उन्हें भी नहीं पता कि उन्हें कैसा हसबैंड चाहिए.

होने वाले पति को लेकर कही ये बात

सुंबुल ने कहा कि 'मेरी कोई खास लिस्ट नहीं है, मुझे लगता है कि अगर वो एक्टर होगा तो मेरे लिए चीजें आसान होंगी.मेरा शेड्यूल आसानी से उसे समझ आएगा, क्योंकि हम एक ही इंडस्ट्री से होंगे. अगर वो किसी और फील्ड का होगा तो उसे चीजों को समझने में बेशक टाइम लगेगा. इसी वजह से अभी मैंने इस बारे में कुछ भी सोचा नहीं है. बता दें कि सुंबुल तौकीर खान का नाम शालीन भनोट और फहमान खान जैसे कई एक्टर्स संग जुड़ चुका है. लेकिन अब वो इन दोनों से कोसों दूर हैं. 

ये भी पढ़ें-  शशि कपूर की बेटी ने कभी तोड़ी थी खानदान की परंपरा, उनकी खूबसूरती के आगे फेल हैं करीना-करिश्मा, अब करती हैं ये काम

Entertainment News in Hindi latest entertainment news sumbul touqeer khan sumbul touqeer khan family Imlie sumbul Sumbul Taukeer sumbul boyfriend sumbul imlie bigg boss Sumbul Touqeer Khan on her Marriage
Advertisment