शशि कपूर की बेटी ने कभी तोड़ी थी खानदान की परंपरा, उनकी खूबसूरती के आगे फेल हैं करीना-करिश्मा, अब करती हैं ये काम

Kapoor Family Daughter: कपूर खानदान की उस बेटी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने खानदान की परंपरा को तोड़कर बॉलीवुड में कदम रखा था. वहीं खूबसूरती में वह करीना-करिश्मा को भी टक्कर देती थीं.

Kapoor Family Daughter: कपूर खानदान की उस बेटी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने खानदान की परंपरा को तोड़कर बॉलीवुड में कदम रखा था. वहीं खूबसूरती में वह करीना-करिश्मा को भी टक्कर देती थीं.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project - 2025-03-21T175524.901

शशि कपूर की बेटी के आगे फेल हैं करीना-करिश्मा

Kapoor Family Daughter: कपूर खानदान अपनी लेगेसी को पिछली 4 पीढ़ियों से फिल्म इंडस्ट्री में आगे बढ़ा रहा है. पृथ्वीराज कपूर इस खानदान के पहले शख्स थे, जिन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था. इसके बाद उनके बेटे राज कपूर ने हिंदी सिनेमा पर राज किया. फिर शशि कपूर, शम्मी कपूर से लेकर ऋषि कपूर, रणधीर कपूर और फिर उनके बच्चे रणबीर कपूर से लेकर करीना और करिश्मा कपूर तक ने इंडस्ट्री पर राज किया. लेकिन आज हम आपको कपूर खानदान की एक ऐसी बेटी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने खानदान की परंपरा को तोड़कर बाॅलीवुड में कदम रखा था. 

कौन हैं कपूर खानदान की वो बेटी?

Advertisment

हम जिसकी बात कर रहे हैं वो हैं शशि कपूर की बेटी संजना कपूर. संजना कई हिंदी फिल्मों में काम कर चुकी हैं. वहीं आपको जानकर हैरानी होगी कि संजना कपूर खानदान की पहली बेटी है जिसने बॉलीवुड में कदम रखा था. काफी लोगों को अब तक यही लगता है कि करिश्मा कपूर, कपूर परिवार की पहली बेटी थीं, जिन्होंने फिल्मों में अभिनय किया था. पर आपको बता दें ऐसा नहीं है. करिश्मा कपूर से पहले संजना कपूर फिल्मों में काम कर चुकी हैं.  

इन फिल्मों में कर चुकी हैं काम

संजना की यादगार फिल्म 'हीरो हीरालाल' है . इसके अलावा '36 चौरंगी लेन', 'उत्सव' और 'सलाम बॉम्बे' जैसी फिल्मों में उन्होंने काम किया है. लेकिन उन्हें कुछ खास सफलता नहीं मिली. इसके बाद संजना कपूर ने टीवी का रुख किया लेकिन एक्टिंग में उन्हें करीना-करिश्मा जैसी पॉपुलैरिटी नहीं मिली . हालांकि संजना अपनी दोनों बहनें करीना-करिश्मा से कहीं ज्यादा खूबसूरत दिखती हैं. अपने जमाने में वह भले ही अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल न जीत पाईं हो लेकिन उनकी खूबसूरती के उस वक्त खूब चर्चा हुए करते थे.  

अब संभालती हैं थिएटर

वहीं फिल्मों में काम करना संजना कपूर को कुछ खास रास नहीं आया. इसलिए इन्होंने अपनी मां जेनिफर केंडल की तरह एक्टिंग छोड़ अपना जीवन थिएटर्स के नाम कर दिया. आखिरी बार संजना कपूर को 1994 में फिल्म ‘अरण्यक' में देखा गया था. वहीं 2012 से संजना ने एक थिएटर बेस्ड संगठन ‘जूनून थिएटर' की शुरुआत की, जिसके लिए उन्हें फ्रेंच सम्मान भी दिया जा चुका है.

ये भी पढ़ें- बॉलीवुड का वो कंट्रोवर्शियल Kiss, जब दो टॉप एक्ट्रेसेस ने एक दूसरे के साथ किया लिपलॉक, मच गया था बवाल

Entertainment News in Hindi latest entertainment news Shashi Kapoor Kapoor family Shashi Kapoor family Shashi Kapoor Sons And Daughter sanjana kapoor Shashi kapoor daughter shashi kapoor daughter sanjana kapoor
Advertisment