Hema Malini Parveen Babi Kiss: मौजूदा समय में एलजीबीटीक्यू के मुद्दे अक्सर देखने को मिल जाते हैं. इसके अलावा बॉलीवुड में फिल्मों और वेब सीरीज के जरिए भी एलजीबीटीक्यू के मुद्दे पर कई कंटेंट देखने को मिल जाता है. लेकिन सिनेमा जागत में एक दौर ऐसा था जब इन मुद्दों पर मेकर्स के लिए बात भी करना खतरनाक होता था. वहीं उस दौर में एक ऐसी ही फिल्म बनी थी, जिसमें इस मुद्दे से जुड़ा एक सीन था, जिसके बाद वो बिग बजट वाली फिल्म, बॉक्स ऑफिस पर मुंह के बल गिरी थी. आइए हम आपको इस फिल्म का नाम और उन एक्ट्रेसेस का नाम बताते हैं, जो इस फिल्म में लीड रोल में थीं.
सेम जेंडर के लव अफेयर के बाद भी हुई थी फ्लॉप
दरअसल, हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं, वो है साल 1983 में आई ‘रजिया सुल्तान’. इस फिल्म में सेम जेंडर का प्यार दिखाया गया था. इस फिल्म में बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस हेमा मालिनी और परवीन बॉबी का लव अफेयर होने के बाद भी ये फिल्म बुरी तरह फ्लॉप हुई थी. इसके साथ ही फिल्म 'रजिया सुल्तान' को काफी विवादों का सामना भी करना पड़ा था.
13वीं सदी में दिल्ली के शासन के आस-पास घूमती हुई इस फिल्म पर मेकर्स ने काफी भारी भरकम खच की थी. वहीं इस फिल्म को बनाने में मेकर्स को तीन साल का समय लगा था. लेकिन ये कॉक्स ऑफिस फ्लॉप साबित हुई इसके साथ ही, मेकर्स को जबरदस्त कंट्रोवर्सी का सामना भी करना पड़ा.
किसिंग सीन से मचा था बवाल
बता दें, इस फिल्म का निर्देशन कमाल अमरोही ने किया था. इस फिल्म में हेमा मालिनी, परवीन बॉबी और धर्मेंद्र मुख्य भूमिका में थे. वहीं फिल्म में हेमा मालिनी और परवीन बॉबी के बीच सेम जेंडर रोमांस दिखाया गया था. साथ ही दोनों के बीच एक किसिंग सीन भी था, जिसकी वजह से उस दौर में भारी विवाद हुआ था. इसके अलावा फिल्म में उर्दू डायलॉग्स थे, जिसकी वजह से लोगों को इसमें कम रूचि आई.
ये भी पढ़ें: 'मन्नत' में गौरी खान ने बनाए हैं ये सख्त नियम, शाहरुख खान को भी नहीं है इस काम की परमिशन