Shah Rukh Khan Mannat Rules: जैसा कि ये तो हम सभी जानते हैं, शाहरुख खान को बॉलीवुड का किंग कहा जाता है. जी हां, इसकी वजह ये भी है कि उन्होंने अपनी लाइफ में काफी स्ट्रगल किया है, जिसके बाद एक्टर आज इतनी ऊंचाइयों पर पहुंचे हैं. वहीं शाहरुख खान की तरह उनका ड्रीम हाउस 'मन्नत' भी काफी फेमस है. 'मन्नत' को शाहरुख बहुत मानते हैं. वहीं मन्नत से शाहरुख खान का इमोशनली भी खूब अटैचमेंट हैं. इसकी कीमत 200 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है. साथ ही एक्टर ने अपने घर के कुछ खास नियम भी बनाए हुए हैं आइए आपको बताते हैं उन नियमों के बारे में.
'मेरे पास दुनिया में कहीं भी कोई घर नहीं था'
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक पुराना वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें शाहरुख खान ने बताया था कि मन्नत को खरीदना उनके जीवन के सबसे मुश्किल कामों में से एक था. बता दें, एक्टर ने इस वीडियो में कहा, 'मेरे पास दुनिया में कहीं भी कोई घर नहीं था. माता पिता के गुजर जाने के बाद मेरा अपना कोई घर नहीं था. मुझे हमेशा से एक घर की चाह थी, इसलिए ये मेरे लिए बहुत खास है.'
वहीं शाहरुख खान ने बताया कि उन्होंने मन्नत के लिए कुछ खास नियम बनाए हैं, जिनमें प्राइवेसी और फैमिली टाइम सबसे अहम है. इनमें से एक नियम ये है कि घर के अंदर फोन कॉल करने से बचें. सिवाय बाथरूम जैसी प्राइवेट जगहो के. शाहरुख खान खुद भी घर के अंदर फोन का इस्तेमाल कम करते हैं.
वहीं एक्टर ने ये भी बताया कि उन्होंने मन्नत को अपने बच्चों के जन्म के बाद खरीदा, ताकि आने वाली पीढ़ियों के लिए उनका अपना घर हो. शाहरुख ने कहा, ये मेरे परिवार का घर है और हम हमेशा मुंबई में ही रहेंगे. मेरे परपोते भी इसी घर में रहेंगे, जैसे कोई पुराना पारसी परिवार रहता है.
ये भी पढ़ें: धर्मेंद्र ने 11 साल की ईशा को फेंक दिया था, गरम-धरम ने इस वजह से उठाया था ऐसा कदम, बेटी ने किया खुलासा