'पापा ने मुझे फेंक दिया था', धर्मेंद्र ने अपनी ही बेटी ईशा के साथ किया था कुछ ऐसा, इस वजह से उठाया था ये कदम

Esha Deol on Dharmendra: दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र और अभिनेत्री हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अपने पिता के बारे में एक चौंकाने वाला खुलासा किया है.

Esha Deol on Dharmendra: दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र और अभिनेत्री हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अपने पिता के बारे में एक चौंकाने वाला खुलासा किया है.

author-image
Sarika Swaroop
एडिट
New Update
New Project - 2025-03-21T154209.871

धर्मेंद्र ने 11 साल की ईशा को फेंक दिया था!

Esha Deol on Dharmendra: बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा देओल बीते कुछ समय से बिजनेसमैन पति भरत तख्तानी से तलाक को लेकर चर्चा में थीं. दोनों का 11 साल का रिश्ता टूट गया है. ईशा और भरत साल 2024 में अलग हो गए थे. दोनों ने एक ज्वॉइंट स्टेटमेंट में बताया था कि दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए हैं. दोनों की दो बेटियां हैं, जिनकी परवरिश दोनों मिलकर कर रहे हैं.

ईशा ने किया चौंकाने वाला खुलासा

Advertisment

इसी बीच अब ईशा देओल अपनी फिल्म तुमको मेरी कसम को लेकर चर्चा में हैं. 21 मार्च को ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. इसी बीच हाल ही में ईशा ने एक इंटरव्यू के दौरान अपने पिता धर्मेंद्र के बारे में चौंकाने वाली बात कही है, जिसे जानकर यकीनन आप भी हैरान होंगे.

11 साल की ईशा को धर्मेंद्र ने ट्यूबवेल में फेंक दिया था 

ईशा देओल यूं तो कई मौकों पर ये बता चुकी हैं कि उनका रिश्ता उनके पिता से काफी अलग रहा है.  धर्मेंद्र जितना ही ईशा से प्यार करते हैं उतनी ही सख्ती से उनकी परवरिश भी की है. ईशा हमेशा धर्मेंद्र को स्ट्रिक्ट पेरेंट्स बताती हैं. इसी बीच अब हाल ही में ईशा ने बताया कि कैसे उनके पिता ने उन्हें  11 साल की उम्र में ट्यूबवेल में फेंक दिया था.

ईशा ने इस बारे में बात करते हुए बताया कि 'मैं 11 साल की हो गई थी लेकिन मुझे तैरना नहीं आता था. फिर एक दिन हम अपने फार्महाउस पर गए थे, जिसमें एक ट्यूबवेल भी थी. मेरे डैड ने मुझसे कहा कि तुम 11 साल की हो गई हो और अभी तक तुम्हें तैरना नहीं आता है? मैंने भी कहा कि नहीं पापा.' 

ऐसे सीखा था तैरना

ईशा देओल ने इंटरव्यू में आगे कहा कि जैसे ही मैनें पापा को कहा कि मुझे स्विमिंग नहीं आती हैं, तो उन्होंने मुझे उठाया और ट्यूबवेल में फेंक दिया. एक्ट्रेस ने आगे बताया, 'ट्यूबवेल में गिरने के बाद मैं हाथ-पैर मारते हुए चिल्लाने लगी कि 'पापा, पापा!' मैं तैरने लगी और तैरने लगी. इस तरह मैंने तैरना सीख लिया.' अब ईशा का ये इंटरव्यू इस वक्त चर्चा में है. 

ये भी पढ़ें- Jaya, Rekha नहीं बल्कि ये महिला थी Amitabh Bachchan का पहला प्यार, फिल्मों से पहले ही टूटा था नाता

latest entertainment news isha deol Entertainment News in Hindi हिंदी में मनोरंजन की खबरें Dharmendra मनोरंजन की खबरें
Advertisment