Jaya, Rekha नहीं बल्कि ये महिला थी Amitabh Bachchan का पहला प्यार, फिल्मों से पहले ही टूटा था नाता

बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन और रेखा का किस्सा फिल्म इंडस्ट्री के इतिहास का सबसे मशहूर किस्सा है जिसे कई लोग जानते हैं. लेकिन अमिताभ बच्चन की जिंदगी का एक हिस्सा अब भी अनछुआ है.

बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन और रेखा का किस्सा फिल्म इंडस्ट्री के इतिहास का सबसे मशहूर किस्सा है जिसे कई लोग जानते हैं. लेकिन अमिताभ बच्चन की जिंदगी का एक हिस्सा अब भी अनछुआ है.

author-image
Ayush Srivastava
New Update
CEDCFEDFCF

Image Credit: Social Media

Amitabh Bachchan First Love: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और रेखा की प्रेम-कहानी इंडस्ट्री के उन फेमस किस्सों में से है जिनका ना चाहते हुए भी जिक्र हो ही जाता है खासतौर से तब जब उनकी प्रेम कहानी की शुरुआत एक फिल्म के सेट से शुरू हुई हो जिससे वाकिफ तो कई हुए पर इस कहानी को एक खूबसूरत अंत ना मिल सका, लेकिन हाल ही में एक ऐसी बात सामने आई है, जो इन दोनों की लव स्टोरी से पहले बच्चन जी की जिंदगी का एक महत्वपूर्ण अध्याय माना जा सकता है, चलिए जानते हैं.

Advertisment

जया बच्चन, रेखा नहीं थी बच्चन अमिताभ बच्चन का फर्स्ट लेडी लव

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान मशहूर फिल्म विशेषज्ञ हनीफ जावेरी ने अमिताभ बच्चन की निजी जिंदगी के रहस्यों से पर्दा उठाया है जिसका संबंध उनके मुंबई आने से पहले से है. हनीफ ने कहा 'अमिताभ बच्चन का पहला रोमांस कोलकाता में शुरू हुआ जब वह एक कंपनी में कर्मचारी थे, मुझे लगता है कि उस समय उन्हें 250-300 रुपये वेतन मिलता था और तब माया नाम की एक लड़की उनकी लाइफ में आई थी, जो किसी ब्रिटिश एयरलाइन सर्विस में काम करती थी. अमिताभ बच्चन उससे बहुत प्यार करते थे और वह भी उनसे बेहद प्यार करती थी और ये दोनों एक-दूसरे से काफी ज्यादा मिलते-जुलते रहते थे, हालांकि उनके लिए दिक्कत तब शुरू हुई जब वो बॉम्बे आ गए थे.'

'अमिताभ को रिश्ता टूटने का डर था'

हनीफ ने आगे बताया 'अमिताभ जब अभिनय की पढ़ाई के लिए मुंबई चले गए तो उनके रिश्ते में मुश्किलें आने लगीं, शुरुआत में वे जुहू 7वीं रोड पर अपनी मां तेजी बच्चन की करीबी दोस्त नीरू मामा के किराए के बंगले में रहते थे, इस बीच माया अक्सर उनसे मिलने वहां जाती थीं, लेकिन उन्हें डर था कि उनकी मां को उनके रिश्ते के बारे में पता चल जाएगा और वो उनके रिश्ते से नाखुश होकर उसे तोड़ने पर आमदा हो जाएंगी.'

आगे बात करते हुए हनीफ ने बताया 'इस डर के साथ अमिताभ ने वो जगह छोड़ने का फैसला किया था, क्योंकि उस वक्त वो डायरेक्टर अनवर अली के साथ 'सात हिंदुस्तानी' में काम कर रहे थे, जो रिश्ते से महमूद के भाई थे, इसलिए उन्होंने यह समस्या अनवर अली से की थी.'

'अनवर ने दी अमिताभ को रिश्ता तोड़ने की सलाह'

जावेरी ने बताया कि अनवर ने अमिताभ को सलाह दी कि वो इस रिश्ते को अब खत्म कर दे क्योंकि इसका कोई वजूद नहीं बन पाएगा, हनीफ ने कहा 'जब दोनों गोवा में 'सात हिंदुस्तानी' की शूटिंग कर रहे थे , तो अनवर अली ने उनसे कहा, 'तुम माया के साथ अपना जीवन नहीं बिता पाओगे, उसके लिए बच्चन परिवार में फिट होना मुश्किल होगा, और जैसे-जैसे तुम आगे बढ़ोगे, और भी मुश्किल पैदा होंगी, उसके बाद अमिताभ ने माया से खुद को दूर कर लिया, और उनका ब्रेकअप हो गया था.'

ये भी पढ़ें:

 

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi bollywood latest entertainment news Rekha हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें amitabh bacchan Bollywood actress Rekha Actor Amitabh bachchan Amitabh amitabh rekha love affair Amitabh Bachchan Jaya Bachchan Rekha Amitabh Bachchan-Rekha
      
Advertisment