/newsnation/media/media_files/2025/11/03/jatadhara-3-2025-11-03-13-17-20.jpg)
Jatadhara Photograph: (@zeestudiosofficial/ Instagram)
Jatadhara: जी स्टूडियोज और प्रेरणा अरोड़ा की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘जटाधारा’ काफी समय से चर्चा में बनी हुई है. जब से फिल्म का पहला लुक जारी किया गया था, तब से ही लोगों इसका इंतजार कर रहे हैं, वहीं ट्रेलर रिलीज के बाद तो फैंस की एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ गई है. अब हाल ही में हैदराबाद में फिल्म का ग्रैंड प्री-रिलीज इवेंट किया गया था. इस शानदार समारोह में फिल्म की पूरी टीम और इंडस्ट्री से जुड़ी कई अन्य हस्तियां शामिल हुई थी. वहीं, फिल्म के लीड एक्टर सुधीर बाबू (Sudheer Babu) के फैंस को एक यादगार शाम का तोहफा दिया गया, जिसे वो कभी नहीं भूल पाएंगे.
प्री-रिलीज इवेंट में फैंस को मिला तोहफा
दरअसल, ‘जटाधारा’के मेकर्स ने प्री-रिलीज इवेंट में फिल्म का पहला ‘बिग टिकट’ लॉन्च किया. ये टिकट फिल्म की रिलीज़ डेट यानी 7 नवंबर 2025 के काउंटडाउन की शुरुआत का प्रतीक बना. बता दें, जटाधारा एक सुपरनैचुरल फैंटेसी थ्रिलर फिल्म है, जिसमें सुधीर बाबू (Sudheer Babu) और सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) लीड रोल में नजर आएंगे. वहीं, इस फिल्म में दिव्या खोसला, शिल्पा शिरोडकर, इंदिरा कृष्णा, रवि प्रकाश, नवीन नेनी, रोहित पाठक, झांसी, राजीव कनकाला और शुभलेखा सुधाकर जैसे दमदार कलाकार अहम रोल में दिखेंगे.
धन पिशाचिनी पर बनी फिल्म
बता दें, फैंटेसी थ्रिलर ‘जटाधारा’ धन पिशाचिनी पर है, जिसे धन की देवी कहा जाता है. फिल्म के बारे में निर्माता प्रेरणा अरोड़ा ने बताया था- 'पिशाचिनी न देवी है, न दानवी, बल्कि वह एक ऐसी ऊर्जा है, जो अच्छाई और बुराई, सुंदरता और भय दोनों को समान रूप से धारण करती है. माना जाता है की 'धन पिशाचिनी' की अवधारणा समुद्र मंथन की कथा से प्रेरित है. जब भगवान शिव ने विषपान कर ब्रह्मांड को विनाश से बचाया, तब उनकी बूंदों से धरती पर कुछ दिव्य स्त्रैण शक्तियां उत्पन्न हुई और उन्हें ही ‘पिशाचिनी’ कहा गया.' बता दें, फिल्म 7 नवंबर को तेलूगू औरर हिंदी पर रिलीज की जाएगी.
ये भी पढ़ें- Jatadhara: भारत में काला जादू के जरिये चलता है 50 करोड़ का कारोबार, जानें क्या कहती है रिपोर्ट?
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us