/newsnation/media/media_files/2026/01/04/sudha-chandran-video-2026-01-04-16-29-11.jpg)
Sudha Chandran Video
Sudha Chandran Video Viral: टीवी जगत की जानी-मानी एक्ट्रेस और नागिन फेम सुधा चंद्रन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह माता की चौकी के दौरान भक्ति में इतनी लीन नजर आ रही हैं कि कुछ पल के लिए खुद पर नियंत्रण खो बैठती हैं. वीडियो में आसपास मौजूद लोग उन्हें संभालते हुए दिखाई दे रहे हैं, जिसे देखकर सोशल मीडिया यूजर्स अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
माता की चौकी में भक्ति में डूबीं सुधा चंद्रन
दरअसल, सुधा चंद्रन हाल ही में एक माता की चौकी में शामिल हुई थीं. इस धार्मिक आयोजन से जुड़े उनके कई वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं. इंस्टेंट बॉलीवुड द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो में सुधा भजन-कीर्तन के दौरान झूमती और भक्तिरस में डूबी नजर आती हैं. इस दौरान उन्होंने सफेद और लाल रंग की साड़ी पहन रखी है और माथे पर ‘जय माता दी’ लिखा हुआ पट्टा बांधा हुआ है.
वहीं एक दूसरी वीडियो में उनकी हालत कुछ अलग दिखाई देती है. इस क्लिप में सुधा चंद्रन भावनाओं में बहकर खुद को संभाल नहीं पातीं, जिसके बाद तीन लोगों को उन्हें थामना पड़ता है ताकि उन्हें या किसी और को चोट न लगे. वीडियो में साफ दिख रहा है कि वहां मौजूद लोग उन्हें शांत करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन उनकी स्थिति को संभालना आसान नहीं लग रहा.
सोशल मीडिया पर यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
इस वीडियो के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है. कुछ लोग इसे देवी भक्ति से जोड़कर देख रहे हैं, तो कुछ यूजर्स का मानना है कि ये वहां के माहौल और ऊर्जा का असर हो सकता है. वहीं, कुछ लोगों ने यह सवाल भी उठाया कि क्या यह किसी सीरियल की शूटिंग का हिस्सा है या फिर वास्तविक घटना.
सुधा चंद्रन का करियर
सुधा चंद्रन टीवी और फिल्म इंडस्ट्री का जाना-माना नाम हैं. उन्होंने नागिन, क्योंकि सास भी कभी बहू थी, कस्तूरी और कहीं किसी रोज जैसे लोकप्रिय टीवी सीरियल्स में यादगार भूमिकाएं निभाईं हैं. वह एक भरतनाट्यम डांसर भी हैं और उन्होंने महज तीन साल की उम्र से डांस सीखना शुरू कर दिया था.
एक दुर्घटना में पैर खोने के बावजूद सुधा चंद्रन ने प्रोस्थेटिक पैर के सहारे न सिर्फ डांस बल्कि अभिनय की दुनिया में भी शानदार वापसी की. उनकी जिंदगी पर आधारित फिल्म मयूरी और उसकी हिंदी रीमेक नाचे मयूरी को काफी सराहना मिली. उन्होंने हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और मराठी फिल्मों में भी काम किया है.
ये भी पढ़ें: गोविंदा की फायरिंग पर भांजी रागिनी खन्ना ने किया खुलासा, बताई चौंकाने वाली बताई
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us