गोविंदा की फायरिंग पर भांजी रागिनी खन्ना ने किया खुलासा, बताई चौंकाने वाली बताई

Govinda Niece Reaction on His Gun Accident: जब गोविंदा को गोली लग गई थी, तब उनका परिवार बेहद परेशान हो गया था. वहीं अब इस घटना पर एक्टर की भांजी रागिनी खन्ना ने रिएक्ट किया है.

Govinda Niece Reaction on His Gun Accident: जब गोविंदा को गोली लग गई थी, तब उनका परिवार बेहद परेशान हो गया था. वहीं अब इस घटना पर एक्टर की भांजी रागिनी खन्ना ने रिएक्ट किया है.

author-image
Uma Sharma
New Update
Govinda ragini khanna

Govinda ragini khanna

Govinda Niece Reaction on His Gun Accident: बॉलीवुड एक्टर गोविंदा साल 2024 में एक हादसे का शिकार हो गए थे, जब रिवॉल्वर साफ करते समय गलती से उनके पैर में गोली लग गई थी. इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर कई तरह की अफवाहें फैलने लगी थीं. इसी बीच अब गोविंदा की भांजी और एक्ट्रेस रागिनी खन्ना ने इस पूरे मामले को लेकर खुलकर बात की है और उस वक्त परिवार की स्थिति के बारे में जानकारी दी है. तो चलिए आपको बताते हैं कि उन्होंने इस बारे में क्या कुछ कहा? 

Advertisment

'हम सभी सन्न रह गए थे'

आपको बता दें कि रागिनी खन्ना ने पत्रकार विक्की लालवानी के साथ हाल ही में बातचीत की. इस दौरान रागिनी खन्ना ने बताया कि इस घटना की सबसे पहले जानकारी उनकी मां को मिली थी. उन्होंने कहा, “मेरी मां को फोन आया था कि चीची मामा ने खुद को शूट कर लिया है. यह सुनकर हम सभी लोग सन्न रह गए थे. किसी को समझ नहीं आ रहा था कि आखिर हुआ क्या है और मामला कितना गंभीर है.”

परिवार का रिएक्शन कैसा था?

रागिनी ने बताया कि खबर मिलते ही उनकी मां ने बिना समय गंवाए अस्पताल जाने का फैसला किया. “मेरी मां ने बिल्कुल भी इंतजार नहीं किया और मेरे भाई के साथ तुरंत अस्पताल पहुंच गईं. उस वक्त मैं शॉक में थी. मैं इमोशनली काफी रिएक्टिव हूं, इसलिए मैंने हालात को शांत तरीके से संभालने की कोशिश की. मैं और तनाव नहीं बढ़ाना चाहती थी. मैं करीब तीन घंटे बाद अस्पताल पहुंची, जबकि मेरी मां और भाई तुरंत वहां पहुंच गए थे.”

कैसे हुआ हादसा?

गौरतलब है कि अक्टूबर 2024 की एक सुबह अचानक खबर सामने आई थी कि गोविंदा के पैर में गोली लगी है. उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बाद में यह पुष्टि हुई कि रिवॉल्वर साफ करते समय गलती से यह हादसा हुआ था और इसमें किसी भी तरह की साजिश शामिल नहीं थी.

ये भी पढ़ें: Dhurandhar की जबरदस्त सक्सेस के बीच Sara Arjun ने शेयर किया पोस्ट, बोलीं- जितना शुक्रिया अदा करूं कम है

Govinda Ragini Khanna
Advertisment