एक हादसे में एक्ट्रेस ने गवां दिए पैर, आज कहलाती हैं टीवी की खतरनाक वैंप, पहचाना क्या?

Tv Actress Birthday Special: आज हम आपको टीवी की एक ऐसी एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने एक हादसे में अपना एक पैर गवां दिया था. हालांकि इसके बाद भी उस एक्ट्रेस ने हार नहीं मानी और आज वह टीवी की हाईपेड एक्ट्रेस कहलाती हैं.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project (39)

एक हादसे ने बदल दी एक्ट्रेस की जिंदगी

Tv Actress Birthday Special: वो कहते हैं न कि 'मंजिल उन्हीं को मिलती है, जिनके सपनों में जान होती है', ये मुहावरा बॉलीवुड और टेलिविजन की मशहूर अदाकारा सुधा चंद्रन (Sudha Chandran) पर बिल्कुल फिट बैठती है. सुधा 40 सालों से पर्दे पर राज कर रही हैं. वो मशहूर अदाकार होने से पहले एक मशहूर भरतनाट्यम डांसर भी रह चुकी हैं. हालांकि उनके जीवन में एक ऐसा दौर आया जिसमें उन्हें अपना एक पैर गंवाना पड़ा था.

Advertisment

इस तरह सुधा ने गवां दिया था अपने एक पैर

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार साल में 1981 में जब सुधा केवल 17 साल की थीं वह कहीं ट्रैवल कर रही थीं. जिस बस में वह बैठी थी, उसका एक्सीडेंट हो गया. इस हादसें में उनके पैर में काफी बुरी तरह चोट लगी. उनके पैर का घाव इतना फैल गया कि डॉक्टरों को उनका पैर काटना पडा. एक पैर काटने के बाद ऐसा लगा कि सुधा कभी थिरक नहीं पाएंगी लेकिन खुद के साथ हुए इतने भयानक हादसे के बाद भी सुधा के हौसले में कोई कमी नहीं आई थी. 

सुधा का वर्कफ्रंट

सुधा ने आर्टिफिशियल पैर लगाकर अपने सपनों को उड़ान दी थी और डांस करना जारी रखा था. इतना ही नहीं उन्होंने नकली पैर के साथ स्टेज पर भी कई बार परफॉर्म किया और कई अवॉर्ड अपने नाम किए. वहीं आज सुधा टीवी का जाना पहचाना नाम बन गई हैं. सुधा ने 'बहुरानियां’, ‘चंद्रकांता’, ‘कभी इधर कभी उधर’, ‘चश्मे बद्दूर’, ‘अंतराल’, ‘कैसे कहूं’ जैसे कई शोज में एक से बढ़कर एक किरदार निभाए हैं. आज फैंस उन्हें टीवी की सबसे खतरनाक वैंप के तौर भी जानते हैं. उनके किरदार और उनकी एक्टिंग को लोग खूब पसंद करते हैं. 

सुधा की पर्सनल लाइफ के बारे में

वहीं एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ की बात करे तो सुधा ने रवि डांग से शादी की है. रवि से सुधा की मुलाकात एक शूटिंग के दौरान हुई थी। वो उस प्रोजेक्ट के एसोसिएट डायरेक्टर थे. सुधा को रवि से पहली नजर के प्यार हो गया था. एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया था कि मैं उस फिल्म में एक्टिंग कर रही थाी जब मुझे उनसे मिलवाया गया था. फिल्म मेकिंग के दौरान ही हमें प्यार हो गया और बाद में हमने शादी करने का फैसला किया. वहीं एक्ट्रेस की शादी को सालों बीत गए हैं लेकिन अब तक वह मां नहीं बन पाई हैं और न ही उनका किसी को गोद लेने का इरादा हुआ. क्योंकि वह और रवि दोनों ही बच्चा गोद लेने में विश्वास नहीं रखते हैं. उनका कहना है कि अगर वो गोद लेंगे तो उन्हें लगेगा कि वो माता-पिता के लिए बोझ हैं.

ये भी पढ़ें- Pooja Bhatt: हर वक्त शराब के नशे में चूर रहती थीं एक्ट्रेस, फिर पिता ने ऐसे छुड़ाई लत

latest-news Television Actress Entertainment News birthday special Actress Sudha Chandran bollywood gossip
      
Advertisment