Pooja Bhatt: हर वक्त शराब के नशे में चूर रहती थीं एक्ट्रेस, फिर पिता ने ऐसे छुड़ाई लत

महेश भट्ट के जन्मदिन के जश्न का एक हिस्सा उनका नया पॉडकास्ट 'मैंने दिल से कहा', भी होगा, जिसे पूजा भट्ट के साथ मिलकर होस्ट किया जाएगा. इस पॉडकास्ट में पूजा ने नशे की लत से जूझने की अपनी कहानी साझा की है.

महेश भट्ट के जन्मदिन के जश्न का एक हिस्सा उनका नया पॉडकास्ट 'मैंने दिल से कहा', भी होगा, जिसे पूजा भट्ट के साथ मिलकर होस्ट किया जाएगा. इस पॉडकास्ट में पूजा ने नशे की लत से जूझने की अपनी कहानी साझा की है.

author-image
Garima Sharma
एडिट
New Update
Mahesh Bhatt  Pooja Bhatt

Pooja Bhatt: महेश भट्ट ने ऐसे छुड़ाई थी बेटी पूजा भट्ट की शराब की लत, एक्ट्रेस ने सुनाई दिल छू लेने वाली कहानी

पूजा भट्ट ने हाल ही में शेयर किया है कि उन्हें शराब को हाथ लगाए हुए आठ साल हो चुके हैं. उनके पिता, महेश भट्ट, के इंटरप्शन ने उनकी ज़िंदगी बदल दी. पूजा भट्ट, जिन्होंने 17 साल की उम्र में फिल्म 'डैडी' में अभिनय किया था, ने कभी नहीं सोचा था कि यह फिल्म उनकी असली ज़िंदगी की कहानी का हिस्सा बनेगी. 

पूजा भट्ट की ज़िंदगी का संघर्ष

Advertisment

फिल्म 'डैडी' एक 17 वर्षीय लड़की के बारे में है, जो अपने पिता की शराब की लत से लड़ती है और उनका खोया हुआ गौरव वापस लाती है. पूजा ने खुलासा किया कि 44 साल की उम्र में वह खुद शराब की लत से जूझ रही थीं. उनके पिता के मैसेज ने उन्हें उस कठिनाई से बाहर निकालने में मदद की. पूजा ने कहा, “मेरे पिता ने मुझे कभी शराब छोड़ने के लिए नहीं कहा. लेकिन उनका मैसेज था, ‘अगर तुम मुझसे प्यार करती हो, तो खुद से भी प्यार करो.’ इसने मेरी ज़िंदगी बदल दी.”

पूजा ने नए सिरे से की शुरुआत

पूजा ने बताया कि इस मैसेज ने उन्हें मुक्ति और नई शुरुआत दी. उन्होंने कहा, “आठ साल हो गए हैं जब से मैंने शराब की एक भी बूंद नहीं छुई है. यह उनका संकल्प और उनकी ताकत का प्रतीक है. महेश भट्ट और पूजा भट्ट एक नए पॉडकास्ट के लिए साथ आ रहे हैं, जिसमें वे शराब की लत से अपनी लड़ाई के बारे में खुलकर बात करेंगे.

पूजा भट्ट का नया पॉडकास्ट

पूजा ने इस पॉडकास्ट के इम्पोर्टेंस को बताया और कहा कि यह जरूरी है कि महिलाएं अपनी समस्याओं के बारे में खुलकर बात करें. उन्होंने कहा, जो महिलाएं छिपती हैं, झूठ बोलती हैं और पीती हैं, वे कैसे सामने आएंगी और ठीक होंगी? यह जरूरी है कि हम अपनी कमजोरियों का एनालिसिस करें और दूसरों को बताएं कि हम उस अंधेरे से कैसे बाहर आए.

शर्म को चुनौती देना

पूजा ने शराब और नशे की लत के साथ जुड़े शर्म के विषय पर भी बात की. उन्होंने कहा कि यह केवल पुरुषों की समस्या नहीं है, बल्कि महिलाओं को भी इससे गुजरना पड़ता है. उन्होंने जोर दिया कि यह आवश्यक है कि पुरुष और महिला दोनों के विचार को सामने लाया जाए.

महेश भट्ट का जन्मदिन और नया पॉडकास्ट

महेश भट्ट के जन्मदिन के जश्न का एक हिस्सा होगा उनका नया पॉडकास्ट 'मैंने दिल से कहा', जिसे पूजा भट्ट के साथ मिलकर होस्ट किया जाएगा. इस पॉडकास्ट का निर्माण अभिनेता इमरान जाहिद करेंगे, जो महेश भट्ट के लंबे समय से प्रशंसक हैं. यह पॉडकास्ट न केवल परिवार के बंधन को दिखाएगा, बल्कि नशे की लत से जूझ रहे लोगों के लिए एक इंस्पिरेशन बनेगा. 

Pooja Bhatt Alcohol Pooja Bhatt Alcoholism Pooja Bhatt Alcohol Addiction Mahesh Bhatt Pooja Bhatt Controversy pooja bhatt pooja bhatt podcast
Advertisment