/newsnation/media/media_files/2025/01/17/mE05Bu6hDJrpfKZzuH1Y.jpg)
सैफ के शरीर में था चाकू का इतना बड़ा टुकड़ा
Saif ali khan:सैफ अली खान के घर में बीती रात अज्ञात शख्स ने घुसकर उन पर चाकू से हमला किया था. चोर ने एक्टर पर लगातार 6 बार वार किया, जिसमें वह बुरी तरह से घायल हो गए. इसके बाद सैफ को लीलावती अस्पताल में भर्ती करवाया गया. वहीं अब हाल ही में सैफ पर हमला करने के लिए जिस धारदार चाकू का इस्तेमाल किया गया, उसकी झलक सामने आई है. चाकू के टुकड़े का साइज देखकर ही आप सैफ की जख्म का अंदाजा लगा सकते हैं.
सैफ की रीढ़ निकला चाकू का टुकड़ा
जी हां, आपको बता दें कि चोर ने जिस चाकू से सैफ पर हमला किया था, उसका नोकिला भाग टूटकर उनकी पीठ में फंस गया था और सैफ इसके साथ ही खून से लथपथ अपने बेटे तैमूर के साथ लीलावती अस्पताल पहुंचे थे. वहीं इसके बाद सैफ की सर्जरी की गई और चाकू के टूटे हुए टुकड़े को निकाला गया. बता दें कि चाकू का ये टुकड़ा सैफ की रीढ़ की हड्डी से सिर्फ 2 मिलीमीटर की दूरी पर ही फंसा था, जिससे सैफ को पैरालिसिस भी हो सकता था. हालांकि वो किसी तरह से इस हमले में बाल-बाल बच गए. इतनी ही नहीं इसी चाकू से सैफ पर रीढ़ की हड्डी के अलावा गर्दन और हाथ पर भी वार किया गया था.
एक्टर हो सकते थे पैरालाइज्ड
इसी बीच अब सैफ के शरीर से निकले चाकू के टुकड़े की पहली झलक सामने आ गई है, जिसने एक्टर के फैंस को हैरान कर के रख दिया है. दरअसल, सैफ की रीढ़ की हड्डी के पास 2.5 इंच बड़े चाकू के टुकड़ा मिला और ये थोड़ा और गहरा होता तो स्लाइन फ्लूइड लीक होने की संभावना बढ़ जाती और ऐसे में सैफ अली खान न सिर्फ पैरालाइज्ड हो सकते थे बल्कि उनकी जान पर भी खतरा बन सकता था. फिलहाल एक्टर सेफ हैं हालांकि अभी भी वह अस्पताल में ही हैं.
ये भी पढ़ें- करीना कपूर के एक्स BF शाहिद कपूर ने सैफ पर हुए अटैक को लेकर कही ये बड़ी बात, सुनकर बेबो भी हो जाएंगी हैरान