जब नशे में सलमान खान ने इस डायरेक्टर को पार्टी में जड़ा थप्पड़, बाद में खुद मांगी माफी

Bollywood Director: बी टाउन की वो एक पार्टी जिसमें सलमान खान ने नशे की हालत में एक मशहूर डायरेक्टर को थप्पड़ मारा था. वही मशहूर डायरेक्टर 24 जनवरी 2026 को अपना 81वां जन्मदिन मना रहे हैं.

Bollywood Director: बी टाउन की वो एक पार्टी जिसमें सलमान खान ने नशे की हालत में एक मशहूर डायरेक्टर को थप्पड़ मारा था. वही मशहूर डायरेक्टर 24 जनवरी 2026 को अपना 81वां जन्मदिन मना रहे हैं.

author-image
Khushi Samarjeet Giri
New Update
subhash ghai Birthday special story know when salman khan slapped director in party

Subhash Ghai Birthday Special: 24 जनवरी 2026 को मशहूर फिल्ममेकर सुभाष घई अपना 81वां जन्मदिन मना रहे हैं. ऐसे में डायरेक्टर का नाम एक बार फिर बॉलीवुड के एक पुराने और चर्चित किस्से के कारण सुर्खियों में है. बात उस दौर की है जब एक पार्टी में सलमान खान और सुभाष घई के बीच बड़ा विवाद हो गया था. सलमान खान जहां अपने स्टारडम और हिट फिल्मों के लिए जाने जाते हैं वहीं उनका गुस्सैल स्वभाव भी अक्सर चर्चा में रहा है. कहा जाता है कि उस रात सलमान ने जरूरत से ज्यादा शराब पी ली थी और बात इतनी बढ़ गई कि एक्टर ने भरी पार्टी में सुभाष घई को थप्पड़ मार दिया.  

Advertisment

सलमान खान ने मांगी माफी

इस पूरे मामले का खुलासा बाद में सलमान खान के पिता सलीम खान ने एक इंटरव्यू में किया था. उन्होंने बताया था कि झगड़े के अगले दिन सलमान (Salman Khan) खुद उनके पास आए और पूरी घटना बताई. सलमान को अपनी गलती का एहसास हो चुका था और उन्होंने माना कि शराब इस झगड़े कि बड़ी वजह थी. सलीम खान ने बिना देर किये बेटे को सलाह दी कि गलती मानो और सुभाष घई से माफी मांगी. पिता की बात मानते हुए सलमान ने डायरेक्टर को फोन किया और उनसे दिल से सॉरी कहा. जिसके बाद ये मामला संभल गया और रिश्तों में सुधार हुई.  

लड़ाई के बाद इस फिल्म में साथ किया था काम 

दिलचस्प बात ये है कि इस विवाद के कुछ साल बाद सलमान खान और सुभाष घई ने फिल्म 'युवराज' में साथ काम भी किया. भले ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल न दिखा पाई लेकिन दोनों के रिश्ते पहले से काफी बेहतर हो चुके थे. आपको बता दें अब सुभाष घई सलमान खान के कई करीबी दोस्तों में से एक रहे हैं.

ये भी पढ़ें: 10 साल की है रानी मुखर्जी की बेटी, अब तक छिपा रखा है चेहरा, सोशल मीडिया पर एक भी तस्वीर मौजूद नहीं?

Salman Khan Subhash Ghai
Advertisment