10 साल की है रानी मुखर्जी की बेटी, अब तक छिपा रखा है चेहरा, सोशल मीडिया पर एक भी तस्वीर मौजूद नहीं?

Rani Mukerji: रानी मुखर्जी हाल ही में मुंबई एक इवेंट के दौरान बेटी आदिरा के हाथ से लिखे हुए लेटर को देख इमोशनल हो गई थी. ऐसे में एक्ट्रेस की बेटी आदिरा चर्चा का विषय बन गई है.

Rani Mukerji: रानी मुखर्जी हाल ही में मुंबई एक इवेंट के दौरान बेटी आदिरा के हाथ से लिखे हुए लेटर को देख इमोशनल हो गई थी. ऐसे में एक्ट्रेस की बेटी आदिरा चर्चा का विषय बन गई है.

author-image
Khushi Samarjeet Giri
New Update
Mardaani 3 Rani Mukerji daughter is 10 years old her face is still hidden there is not a single pict

Rani Mukerji

Rani Mukerji: रानी मुखर्जी अपनी फिल्म 'मर्दानी 3' को लेकर चर्चा में हैं. हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था. इसी बीच एक्ट्रेस अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में आ गई हैं. खास बात ये है कि रानी मुखर्जी की बेटी आदिरा अब 10 साल की हो चुकी हैं लेकिन आज तक किसी ने उन्हें पब्लिकली नहीं देखा. सोशल मीडिया के इस दौर में जहां सेलेब्स अपने बच्चों की तस्वीरें शेयर करते हैं. वहीं रानी ने अपनी बेटी को पूरी तरह लाइमलाइट से दूर रखा है. कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर जरूर वायरल होती रहती हैं लेकिन एक्ट्रेस ने कभी कंफर्म नहीं किया कि वो तस्वीरें उनकी बेटी की हैं या नहीं.

Advertisment

इवेंट के दौरान हुई इमोशनल 

हाल ही में मुंबई में एक इवेंट के दौरान रानी मुखर्जी इमोशनल हो गईं जब करण जौहर (Karan Johar) ने एक्ट्रेस की अपनी बेटी आदिरा का लिखा हुआ लेटर पढ़ा. लेटर में आदिरा ने अपनी मां की जमकर तारीफ की और उनके साथ बिताए पलों को बेहद मासूम अंदाज में लिखा. इस पल का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ. रानी ने बताया कि बेटी की बातें सुनकर वो खुद को रोक नहीं पाईं. इसी इवेंट में रानी ने अपनी बेटी को मीडिया से दूर रखने की वजह भी खुलकर बताई.

क्यों नहीं बेटी की सोशल मीडिया पर एक भी तस्वीर?

मीडिया से बातचीत में रानी (Rani Mukerji)ने कहा कि वो चाहती हैं कि आदिरा (Adira) मीडिया की चकाचौंध और सोशल मीडिया से दूर रखते हैं क्योंकि वे उसे एक 'नॉर्मल' या साधारण बचपन देना चाहते हैं. एक्ट्रेस और उनके पिता आदित्य चोपड़ा का मानना है कि उसे स्टार किड होने की वजह से कोई विशेष अटेंशन नहीं मिलनी चाहिए, बल्कि वो अपनी मेहनत से अपनी पहचान बनाए ना कि मशहूर माता-पिता की वजह से.

ये भी पढ़ें: कौन हैं Mardaani 3 में अम्मा का किरदार निभाने वाली Mallika Prasad? जिसका रानी मुखर्जी से होगा आमना-सामना

karan-johar Rani Mukerji Mardaani 3
Advertisment