सामने आ गई Tanya Mittal की असलियत? स्टाइलिस्ट रिद्धिमा शर्मा ने खोली पोलपट्टी

Tanya Mittal Stylist: तान्या मित्तल की स्टाइलिस्ट रिद्धिमा शर्मा ने एक बार फिर उनकी पोल खोल दी है. जी हां, उन्होंने बताया है कि उन्हें अभी तक पूरे पैसे नहीं मिले हैं.

Tanya Mittal Stylist: तान्या मित्तल की स्टाइलिस्ट रिद्धिमा शर्मा ने एक बार फिर उनकी पोल खोल दी है. जी हां, उन्होंने बताया है कि उन्हें अभी तक पूरे पैसे नहीं मिले हैं.

author-image
Uma Sharma
New Update
Tanya Mittal Stylist

Tanya Mittal Stylist

Tanya Mittal Stylist: ‘बिग बॉस 19’ खत्म हो चुका है, लेकिन कंटेस्टेंट तान्या मित्तल को लेकर चर्चाएं अब भी थमने का नाम नहीं ले रही हैं. जी हां, हाल ही में उनकी स्टाइलिस्ट रिद्धिमा शर्मा ने सोशल मीडिया पर आरोप लगाया था कि उन्हें पूरी पेमेंट नहीं मिली है और शो के दौरान दिए गए उधार के आउटफिट्स भी अब तक वापस नहीं किए गए हैं. ऐसे में अब इस पूरे मामले पर रिद्धिमा ने खुलकर अपनी बात रखी है. तो चलिए आपको भी इसके बारे में बताते हैं. 

Advertisment

शो में स्टाइलिंग की हुई थी जमकर तारीफ

‘हिंदुस्तान टाइम्स’ से बातचीत में रिद्धिमा शर्मा ने बताया कि शो के दौरान तान्या मित्तल की स्टाइलिंग और आउटफिट्स को काफी सराहा गया था. इस स्टाइलिंग डील के लिए तान्या के भाई अमृतेश ने उनसे संपर्क किया था. हालांकि, परेशानी तब शुरू हुई जब ग्रैंड फिनाले के आउटफिट्स और ट्रैवल का खर्च खुद उठाने की बात सामने आई.

ग्रैंड फिनाले में बुलाया गया, लेकिन अपने खर्च पर

रिद्धिमा ने कहा, “मेरे लिए यह एक गोल्डन चांस था क्योंकि शो में मेरी स्टाइलिंग की तारीफ हो रही थी. वो चाहते थे कि मैं ग्रैंड फिनाले में शामिल होऊं, लेकिन अपने खर्च पर.आखिरी समय में फ्लाइट बुक करना किसी भी यंग प्रोफेशनल के लिए बहुत महंगा होता है. अगर स्टाइलिस्ट की इतनी जरूरत थी तो मुझे भी दूसरों की तरह बुलाया जा सकता था.”

उन्होंने यह भी बताया कि शो के दौरान उनसे लगातार आउटफिट्स मंगवाए जाते रहे. यहां तक कि फिनाले के अगले दिन तान्या द्वारा पहना गया नीला लहंगा भी उन्होंने ही अरेंज कराया था.

एड शूट के लिए ली गईं दो साड़ियां

रिद्धिमा के मुताबिक, बाद में तान्या मित्तल ने एक एड शूट के लिए दो साड़ियां सेलेक्ट की थीं. उन्होंने बताया, “तान्या की टीम के एक मेंबर ने मुझसे कहा कि मैं ये साड़ियां सोर्स से मंगवाकर डिलीवर कर दूं. उस वक्त मैंने उनसे अपनी बकाया पेमेंट क्लियर करने और पहले दिए गए आउटफिट्स लौटाने की रिक्वेस्ट की, क्योंकि ब्रांड्स लगातार मुझे कॉल कर रहे थे." 

टीम के व्यवहार से आहत हुईं रिद्धिमा

रिद्धिमा ने आगे कहा कि डिलीवरी में देरी होने पर तान्या की टीम की एक सदस्य ने कहा कि अगर साड़ी समय पर नहीं आई तो पेमेंट नहीं होगी.
उन्होंने कहा, “इस तरह की भाषा सुनकर मुझे बहुत बुरा लगा.  पूरी जर्नी में मेहनत की और साथ दिया, लेकिन आखिर में मेरे साथ ऐसा व्यवहार किया गया.”

रिद्धिमा ने यह भी आरोप लगाया कि जब पपाराजी ने तान्या से उनके स्टाइल के बारे में पूछा तो उन्होंने कैमरे पर कहा कि उन्हें नहीं पता कि टेलर है या स्टाइलिस्ट. रिद्धिमा ने बताया, “मैंने उनके मैनेजर से भी इस बारे में बात की, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. अमृतेश ने हमेशा मेरे काम में मदद की, लेकिन इस बार वह भी कुछ नहीं कर सके.”

अब तक मिली है 50,000 रुपये की पेमेंट

स्टाइलिस्ट ने बताया कि फिलहाल तान्या की टीम के साथ बातचीत चल रही है. उन्होंने कहा, "मुझे 50,000 रुपये की पेमेंट मिल चुकी है, लेकिन अभी तीन लुक्स की पेमेंट बाकी है, जिसमें अमृतेश का ग्रैंड फिनाले लुक भी शामिल है. इसके अलावा करीब 20 आउटफिट्स भी वापस किए जाने हैं. टीम ने जल्द समाधान का भरोसा दिया है.” वहीं रिद्धिमा ने अंत में कहा कि उन्हें उम्मीद है कि मामला जल्दी सुलझ जाएगा, लेकिन इसके बाद वह तान्या मित्तल की टीम के साथ किसी भी तरह का प्रोफेशनल या पर्सनल संपर्क नहीं रखना चाहेंगी.

ये भी पढ़ें: Social Media और OTT प्लेटफार्म के लिए लागू हुए नियम, फेक कंटेंट पर सरकार करेगी सख्त कार्रवाई

Bigg Boss 19 tanya mittal
Advertisment