/newsnation/media/media_files/2025/02/19/x47x4GIC4mD3GSbG0Ld9.jpg)
अभिषेक बनर्जी Photograph: (Social Media)
अभिषेक बनर्जी की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. जिसमें वो उत्तर प्रदेश के महाकुंभ में पहुंचे है. जहां पर लाखों लोगों की भीड़ नजर आ रही है. वहीं एक्टर को वहां शूटिंग करते देखा जा रहा है. उनके साथ एक्ट्रेस सहाना गोस्वामी भी नजर आ रही है. उनकी ये फोटोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.
शूटिंग करते आए नजर
अभिषेक बनर्जी इन फोटोज में भीड़ में शूटिंग करते हुए नजर आ रहे हैं. उनके साथ क्रू मेंबर्स भी नजर आ रहे है. धूप से बचने के लिए टीम ने पूरा इंतजाम किया था. उनके आसपास सिक्योरिटी भी नजर आ रही है. वहीं उनकी ये फोटोज देखकर फैंस काफी ज्यादा शॉक्ड नजर आ रहे है.
फैंस को नहीं हो रहा विश्वास
कई लोगों को विश्वास नहीं हो रहा है कि वो इतनी भीड़ में शूटिंग कैसे कर रहे है. कई लोगों का कहना है कि उन्हें सीन में ऐसी ही भीड़ की जरूरत होगी तो फिल्ममेकर्स ने इस मौके का पूरा फायदा उठाया. फैंस का कहना है कि तस्वीरों के आधार पर ऐसा लगता है कि अभिषेक बनर्जी महाकुंभ में चल रहे पवित्र समागम के बीच अपने प्रोजेक्ट की शूटिंग कर रही है.
#Stree actor #AbhishekBanerjee, popularly known as #Jana, was recently seen at the Mahakumbh in Prayagraj alongside actress #SahanaGoswami. Based on the pictures, it appears that the duo is filming for their project amidst the ongoing sacred gathering at the Mahakumbh.#Celebspic.twitter.com/bNmQV5fTsf
— Filmfare (@filmfare) February 19, 2025
कास्टिंग डायरेक्टर भी हैं अभिषेक
एक्टर के बारे में बात करें तो वो एक्टर होने के साथ-साथ कास्टिंग डायरेक्टर भी हैं. उन्हें 'स्त्री', 'स्त्री 2', 'भेड़िया' जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है. वो 'पाताल लोक' में हथौड़ा त्यागी भी बन चुके हैं. इसके अलावा उन्हें 'ड्रीम गर्ल, 'ड्रीम गर्ल 2', 'रश्मि रॉकेट' और 'वेदा' में देखा गया. 'वेदा' में वो निगेटिव रोल में नजर आए.
2006 में शुरु किया करियर
अभिषेक ने साल 2006 में 'रंग दे बसंती' छोटा-सा रोल निभाया था. फिर 2010 में 'सोल ऑफ सैंड' में दिखे. इसी साल उन्होंने 'द डर्टी पिक्चर', 'रॉक ऑन 2', 'ओके जानू', 'कलंक' और 'द स्काई इज पिंक' जैसी फिल्मों के लिए कास्टिंग डायरेक्टर का भी काम किया.
ये भी पढ़ें -'सनम तेरी कसम' के डायरेक्टर्स ने बताया किस भगवान से प्रेरित थी इंदर और सुरु की कहानी, फैंस बोले- 'शुद्ध वाइब्स'