Advertisment

Stree 2 BO: इस साल की नंबर 1 फिल्म बनी स्त्री 2, प्रभास की कल्कि को भी दी धोबी-पछाड़

राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म 'स्त्री 2 साल 2024 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. इसने रणवीर कपूर की 'एनिमल' को भी पीछे छोड़ दिया है.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
Stree 2 box Office collection (2)
Advertisment

Stree 2 Box Office Collection: बॉलीवुड की हालिया रिलीज फिल्म 'स्त्री 2' जबरदस्त हिट हो गई है. इसने तीन हफ्ते में 450 करोड़ से ज्यादा कमाई करके सबके होश उड़ा दिए हैं. फिल्म अभी तक सिनेमाघरों में दौड़ रही है. स्त्री 2 ने बॉक्स ऑफिस पर धुआंदार कमाई से झंडे गाड़ दिए हैं. एक बार फिर श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की जोड़ी हिट हो गई है. फिल्म में पंकज त्रिपाठी और अभिषेक बनर्जी की कॉमेडी ने भी सबका दिल जीता है. स्त्री ने अपनी रिलीज के 20वें दिन भी शानदार कलेक्शन किया है. 

स्त्री ने कल्कि को भी पछाड़ा
'स्त्री 2' के मेकर्स खुशी से झूम रहे हैं. वहीं दर्शक भी थिएटर में बल्ले-बल्ले कर रहे हैं. रिलीज के तीसरे हफ्ते मंगलवार को स्त्री ने कई रिकॉर्ड कायम किए हैं. इसने 2024 साल की बम्पर कमाई करने वाली कल्कि को भी पछाड़ दिया है. स्त्री कमाई के मामले में प्रभास की 'कल्कि 2898 एडी' से भी आगे निकल चुकी है.

स्त्री 2 का टोटल कलेक्शन कितना?
Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, स्त्री  ने 20वें दिन करीब 6 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. ऐसे में फिल्म का 20 दिन का टोटल कलेक्शन 492.80 करोड़ हो गया है. बता दें कि कल्कि ने 20वें दिन तमिल, तेलुगू, हिन्दी, कन्नड़ और मलयालम में मिलाकर 5.1 करोड़ की कमाई की थी. स्त्री इसको पछाड़ते हुए आगे निकल चुकी है. वहीं इसने वर्ल़्वाइड 700 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. फिल्म ने दुनिया भर में करीब 710 करोड़ की कमाई कर ली है.

स्त्री 2 में इस बार सरकटे का आतंक कि कहानी दिखाई गई है जिसका सामना खुद चंदेरी को बचाने वाली स्त्री करती है. ये कहानी ढेर सारे ट्विस्ट और मजेदार कॉमेडी से भरी हुई है. फिल्म के सीक्वल में इस बार अक्षय कुमार, वरुण धवन और तमन्ना भाटिया का कैमियो रोल भी है. स्त्री 2 पिछले महीने 15 अगस्त को रिलीज हुई थी और लगातार सिनेमाघरों में दौड़ रही है. 

ये भी पढ़ें- Vijay Varma Viral: एक्ट्रेस की साड़ी पर चढ़ गए विजय वर्मा, हाथ जोड़कर मांगनी पड़ी माफी

ये भी पढ़ें- Rishi Kapoor Birth Anniversary: इस एक्टर ने ऋषि कपूर पर चढ़ा दी थी गाड़ी... मुंह से बहने लगा खून; बाल-बाल बची थी जान

Stree 2 Collection film Stree 2 Bollywood News gossip Bollywood News in Hindi Stree 2 Trailer Stree 2 update bollywood news hindi Stree 2 Box Office Records Bollywood news and gossip Stree 2 box office Collection Stree 2 Bollywood News Stree 2 Blockbuster
Advertisment
Advertisment
Advertisment