Advertisment

विजय वर्मा ने पैरों तले रौंद दिया एक्ट्रेस की साड़ी का पल्लू, हाथ जोड़कर मांगनी पड़ी माफी

IC 814 The Khandaar Hijack: विजय वर्मा हाल में अपनी डॉक्यु-सीरीज 'आईसी 814: द कंधार हाईजैक' की प्रेस मीट में नजर आए थे. यहां से वायरल हुए एक वीडियो ने इंटरनेट पर जैसे धूम मचा दी है.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
Vijay Varma Pooja Gaur Viral Video

Vijay Varma Pooja Gaur Viral Video: बॉलीवुड एक्टर विजय वर्मा सोशल मीडिया पर आझ सबसे ज्यादा छाए हुए हैं. उनका एक वीडियो इंटरनेट पर धूम मचा रहा है. इस वीडियो को देख हर कोई विजय वर्मा की तारीफ करते नहीं थक रहा है. फैंस एक्टर की इस हरकत की जमकर सराहना कर रहे हैं. वीडियो में उनके साथ एक्ट्रेस पूजा गौर भी हैं. आइए जानते हैं कि आखिर पूरा मामला क्या है? 

Advertisment

विजय वर्मा बने जेंटलमैन

विजय वर्मा और पूजा गौर अपनी वेब सीरीज 'आईसी 814: द कंधार हाईजैक' के प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए थे. नेटफ्लिक्स पर 29 अगस्त, 2024 को प्रीमियर हुई इस सीरीज पर विवाद हो रहा है. इस सीरीज में विजय वर्मा ने कैप्टन देवी शरण की भूमिका निभाई हैं. उनके साथ इस वेब शो में अभिनेत्री पूजा गौर भी हैं. प्रेस कॉन्फ्रेस के दौरान स्टेज पर पूजा गौर के साथ विजय वर्मा का एक स्वीट मोमेंट हो गया जो इंटरनेट पर वायरल हो गया है. इस वीडियो को देख फैंस विजय वर्मा को जेंटलमैन बता रहे हैं. 

विजय के जूते के नीचे फंसा पूजा की साड़ी का पल्लू

दरअसल, प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान विजय वर्मा ने बिना देखे अचानक पूजा गौर की साड़ी पर पैर रख दिया था. वीडियो में विजय वर्मा पैपराजी को पोज दे रहे हैं. जैसे ही पूजा गौर वहां से जाती हैं उनकी साड़ी का पल्लू विजय के जूते के नीचे फंस जाता है. तो जैसे ही अभिनेत्री ने उन्हें बताया तो विजय ने तुरंत उनसे हाथ जोड़कर माफी मांगने लगते हैं. इस दौरान दोनों के बीच हम हंसी-मजाक होते देख सकते हैं.

Advertisment

विजय वर्मा और पूजा गौर के वीडियो जबरदस्त वायरल हो रहा है. इसे देखकर फैंस विजय वर्मा की खूब तारीफ कर रहे हैं. एक व्यक्ति ने कहा, 'विजय बहुत जेंटलमैन हैं वो हमेशा महिलाओं के साथ विनम्र नजर आते हैं.  

डायरेक्टर अनुभव सिन्हा की वेब सीरीज 'आईसी 814: द कंधार हाईजैक' विवादों में फंस गई है. इसमें आतंकवादियों के हिंदू नाम रखे जाने पर बवाल मच रहा है. सीरीज में पंकज कपूर, दीया मिर्जा, नसीरुद्दीन शाह, पत्रलेखा, राजीव ठाकुर,  मनोज पाहवा, कुमुद मिश्रा और अमृता पुरी भी हैं.

Tamannaah Bhatia Vijay Varma Tamannaah Vijay Varma actor Vijay Varma vijay varma dating vijay varma movies vijay varma interview Vijay Varma
Advertisment
Advertisment