Advertisment

Stree 2 Facts: स्त्री 2 का बजट..स्टार्स की फीस...20 दिन की टोटल कमाई तक जानें सब कुछ

Stree 2 Records: अमर कौशिक की हॉरर-कॉमेडी स्त्री 2 ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं. यह कल्कि, एनिमल, जवान और गदर 2 को पछाड़ते हुए आगे निकल गई है. फिल्म 20 दिन से लगातार सिनेमाघरों में टिकी हुई है.

author-image
Kalpana Sheetal
New Update
Stree 2 Facts

Stree 2 Facts: कोरोना महामारी के बाद बॉलीवुड फिल्मों से दर्शकों को जो उम्मीद टूट गई थी वो वापस लौट आई है. हालिया रिलीज फिल्मों ने दोबारा दर्शकों का भरोसा और प्यार जीता है. इनमें रणबीर कपूर की एनिमल, शाहरुख खान की जवन, सनी देओल की गदर 2 और प्रभास की कल्कि शामिल है. इन सभी फिल्मों ने ताबड़तोड़ कमाई से रिकॉर्ड बना दिए थे. इसी लिस्ट में अब राजकुमार राव भी शामिल हो गए हैं. हालिया रिलीज फिल्म स्त्री 2 ने बॉक्स ऑफिस पर ताबडतोड़ कमाई करके इन सभी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है. दर्शकों की फेवरेट बन चुकी इस हॉरर-कॉमेडी से जुड़े दिलचस्प फैक्ट्स भी आपको पता होने चाहिए. 

Advertisment

ये है स्त्री की असली कहानी

स्त्री 2 साल 2018 में इसी नाम से आई हॉरर फिल्म का सीक्वल है. इसे अमर कौशिक ने डायरेक्ट किया है. मैडॉक के सुपरनैचुरल यूनिवर्स की ये सबसे पॉपुलर फिल्म है. इसी की लिस्ट में मुंजा, भेड़िया भी शामिल हो गई हैं. फिल्म में पहले चंदेरी (MP) के स्मॉल टाउन की कहानी दिखाई गई है. स्त्री 2 यानी दूसरे पार्ट में सरकटे का आतंक है जो स्त्री के इतिहास से जुड़ा एक राक्षस है. फिल्म में राजकुमार राव चंदेरी के रक्षक हैं. उनके दोस्त जना के पास कुछ शक्तियां हैं. वहीं श्रद्धा कपूर स्त्री की बेटी का किरदार निभा रही हैं.

ये भी पढ़ें- Stree 2 BO: इस साल की नंबर 1 फिल्म बनी स्त्री 2, प्रभास की कल्कि को भी दी धोबी-पछाड़

कितना है स्त्री 2 का बजट

अमर कौशिक की स्त्री एक छोटे बजट की फिल्म है जिसमें स्टार्स ने भारी-भरकम फीस लेकर इसे महंगा नहीं बनाया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म मात्र 50 करोड़ बजट में बनकर तैयार हुई है. फिल्म के प्रोड्यूसर दिनेश वीजान और ज्योति देशपांडे हैं. 

 

Stree 2 Collection Stree 2 box office Collection Bollywood News gossip Bollywood News in Hindi Stree 2 update Rajkummar Rao bollywood news hindi Stree 2 Box Office Records Stree 2 director amar kaushik Bollywood news and gossip Stree 2 Bollywood News Stree 2 Blockbuster
Advertisment