'Stranger Things' से 'Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari' तक, इस हफ्ते OTT पर इन फिल्मों-सीरीज से मचेगा धमाल

OTT Release This Week: इस हफ्ते ओटीटी पर स्ट्रेंजर थिंग्स से सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी तक कई फिल्में और सीरीज रिलीज होने जा रही हैं. तो चलिए जानते इस लिस्ट कौन सी फिल्में और सीरीज शामिल है.

OTT Release This Week: इस हफ्ते ओटीटी पर स्ट्रेंजर थिंग्स से सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी तक कई फिल्में और सीरीज रिलीज होने जा रही हैं. तो चलिए जानते इस लिस्ट कौन सी फिल्में और सीरीज शामिल है.

author-image
Khushi Samarjeet Giri
New Update
stranger things season 5 sunny sanskari ki tulsi kumari kantra chapter 1 regai OTT Release This Week

OTT Release This Week

OTT Release This Week: नवंबर का लास्ट वीक जैसे ही शुरू हुआ, तो फैंस इस हफ्ते ओटीटी रिलीज को लेकर चर्चा शुरू हो गई है. इस हफ्ते एक के बाद एक रिलीज ऐसी लाइन में हैं कि हर शाम का प्लान अपने-आप तैयार हो जाए. इस हफ्ते बॉलीवुड, हॉलीवुड और साउथ तीनो इंडस्ट्री का तड़का एक साथ देखने को मिलेगा, और यही वजह हैं कि ये लिस्ट इस बार काफी भारी लग रही है.

Advertisment

'रक्तबीज 2 '

अगर आप पॉलिटिकल थ्रिलर और इंटेलिजेंस ऑपरेशन वाली कहानियों के शौकीन हैं, तो रक्तबीज 2 (Raktabeej 2)आपकी लिस्ट में सबसे ऊपर होगा. कहानी वहीं से पकड़ लेती है जहां पिछले भाग ने छोड़ा था. कहानी एक आतंकवाद-रोधी दस्ते कि टीम नेता मुनीर आलम को रोकने निकलती है, जिसकी प्लानिंग भारत और बांग्लादेश के बीच भारी अराजकता ला सकती है. वहीं, आप इस फिल्म को 28 नवंबर से जी 5 पर देख सकते हैं.

सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी

फिल्म सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी (Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari)माहौल को हल्का करने वाली है, एकदम रोमांस कॉमेडी वाला प्रॉपर बॉलीवुड मूड वाली ये फिल्म आप 27 नवंबर से नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

कांतारा: चैप्टर 1 

ऋषभ शेट्टी इस बार बर्मे और उसके पूर्वजों  की कहानी माइथोलॉजिकल टच, लोक कथा वाइब्स और इंटेंस ड्रामा वाले दर्शकों को एकदम अपने भीतर खींच लेती है.  वहीं, फिल्म (Kantara Chapter 1) 27 नवंबर को प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी.

स्ट्रेंजर थिंग्स सीजन 5 

स्ट्रेंजर थिंग्स (Stranger Things 5)का ये सीजन फाइनल है, इसलिए एक्ससिटेमेंट और सस्पेंस दोनों इस बाद डबल हैं. वहीं, स्ट्रेंजर थिंग्स 27 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने जा रहा है. जिस आप आर्म से घर बैठकर बिंज वॉच कर सकते हैं.

रेगई

तमिल क्राइम थ्रिलर सीरीज एक दमदार सेट-अप के साथ शुरू होती है, जब पिघलती बर्फ के नीचे से मिला एक कटा हाथ.  सब-इंस्पेक्टर वेत्री की ये जांच धीरे-धीरे मेडिकल ट्रायल्स और क्रिमिनल नेटवर्क के ऐसे जाल तक पहुंचती है जो शुरू में सोचा भी नहीं जा सकता. आप सीरीज (Regai) को 28 नवंबर से ज़ी 5 पर देख सकते हैं.


ये भी पढ़ें: Sidhu Moose Wala के अपकमिंग सॉन्ग का पोस्टर हुआ वायरल, जल्द सुनाई देगी सिंगर की आवाज

Kantara Chapter 1 sunny sanskari ki tulsi kumari OTT Release This Week stranger things 5
Advertisment