Sidhu Moose Wala के अपकमिंग सॉन्ग का पोस्टर हुआ वायरल, जल्द सुनाई देगी सिंगर की आवाज

Sidhu Moose Wala New Upcoming Song: सिद्धू मूसेवाला के निधन के तीन साल बाद अब खबर आई कि जल्द उनका नया गाना आने वाला है. जिसके बाद फैंस काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं.

Sidhu Moose Wala New Upcoming Song: सिद्धू मूसेवाला के निधन के तीन साल बाद अब खबर आई कि जल्द उनका नया गाना आने वाला है. जिसके बाद फैंस काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं.

author-image
Khushi Samarjeet Giri
New Update
Sidhu Moose Wala New Barota song poster release viral on social media

Sidhu Moose Wala Photograph: (Instagram)

Sidhu Moose Wala New Upcoming Song: सिद्धू मूसेवाला भले ही आज हमारे बीच नहीं है, लेकिन ये सच है कि उनका नाम जैसे ही कहीं सुनाई देता है, माहौल खुद-ब-खुद बदल जाता है. सिद्धू की आवाज, उनका स्टाइल और उनकी पर्सनैलिटी में कुछ ऐसा था जो लोगों के दिलों में बैठ चूका है. यही वजह है कि उनकी निधन के तीन साल बाद भी जब ये खबर आई कि सिद्धू मूसेवाला का नया गाना आने वाला है, जिसके बाद फैंस काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं.

Advertisment

सिद्धू मूसेवाला का नया गाना 

अब बात करते हैं उस नए गाने की, जिसकी चर्चा हर तरफ है. जी हां, पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala ) का नया गाना ‘बरोटा' (Barota) आने वाला है. जिसकी जानकारी खुद सिद्धू के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से आई, जहां एक पोस्टर शेयर किया गया. पोस्टर के कैप्शन भी बिल्कुल मूसेवाला स्टाइल सीधा और दमदार, 'आर यू रेडी' और जैसे ही पोस्टर आया, इंटरनेट पर मानो कोई बटन दब गया हो, हर जगह बस इसी गाने की बातें होने लगीं.

गाने का पोस्टर रिलीज 

पोस्टर में दिख रहा बड़ा-सा पेड़ और उसकी शाखाओं पर टंगी बंदूकें ये इमेज अपने-आप में इतना स्ट्रॉन्ग है कि बिना गाना सुने ही लोग अंदाजा लगाने लगे कि ट्रैक किस तरह का वाइब लेकर आने वाला है. नाम भी साफ-सुथरे, बड़े फॉन्ट में 'बरोटा - सिद्धू मूसेवाला' यानी पहले ही नजर में पता चल जाए कि ये उसी लेवल का काम है, जैसा फैंस सिद्धू से उम्मीद करते आए हैं. सबसे दिलचस्प बात ये है कि सिद्धू के पिता बलकौर सिंह ने खुद मीडिया को बताया है कि गाने कि शूटिंग पूरी हो चुकी है और अगर सब ठीक रहा तो साल खत्म होने से पहले गाना रिलीज भी हो सकता है. बस रिलीज डेट अभी लॉक नहीं हुई है, इसलिए फैंस थोड़े उत्साहित और थोड़े बेचैन दोनों हैं.

ये भी पढ़ें: समायरा कपूर से लेकर सुहाना खान तक, कितने पढ़े लिखे हैं बॉलीवुड स्टार किड्स, जानें किसने कहां से कंप्लीट की पढ़ाई

Sidhu Moose Wala Sidhu Moose Wala song Sidhu Moose Wala song Barota Barota Song
Advertisment