New Update
/newsnation/media/media_files/2026/01/03/stranger-things-5-2026-01-03-14-31-28.jpg)
Stranger Things 5 Photograph: (Netflix)
Stranger Things 5 Cast Fees: नेटफ्लिक्स की पॉपुलर साई-फाई वेब सीरीज स्ट्रेंजर थिंग्स का पांचवा और आखिरी सीजन इस समय चर्चा में बना हुआ है. 2016 में रिलीज हुए इस शो ने लोगों के दिलों में एक खास जगह बनाई है. साथ ही इस शो की कास्ट को भी दुनियाभर में लोग पसंद करते हैं. मिली बॉबी ब्राउन, फिन वोल्फहार्ड से लेकर सैडी सिंक जैसे स्टार्स पिछले 10 सालों से इस शो का हिस्सा रहे है. ऐसे में जानते हैं, आखिरी सीजन के लिए किस स्टार ने कितनी फीस चार्ज की है.
Advertisment
मिली बॉबी ब्राउन ने ली कितनी फीस?
स्ट्रेंजर थिंग्स में इलेवन के रोल में नजर आईं एक्ट्रेस मिली बॉबी ब्राउन (Millie Bobby Brown) ने सीजन 5 के लिए करोड़ों रुपये चार्ज किए हैं. एक्ट्रेस ने एक एपिसोड के लिए 2.6 करोड़ चार्ज किया है. इसके अलावा शो में फिन वोल्फहार्ड (Finn Wolfhard), सैडी सिंक (Sadie Sin), गैटन मैटाराजो (Gaten Matarazzo), कैलेब मैकलॉघलिन (Caleb McLaughlin) और नोआ श्नैप (Noah Schnapp) को बराबर फीस दी गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सभी एक्टर्स को उनके रोल के लिए लगभग 60 करोड़ के आसपास फीस दी गई है.
इन स्टार्स को मिले सबसे ज्यादा पैसे?
बिजनेस इनसाइडर की रिपोर्ट के मुताबिक, एक्टर विनोना राइडर (Winona Ryder) और डेविड हार्बर (David Harbour) स्ट्रेंजर थिंग्स के हाईएस्ट पेड़ एक्टर्स हैं. ये दोनों सीजन 1 से ही सबसे ज्यादा फीस लेने वाले एक्टर हैं. वहीं, सीजन 5 के लिए दोनों को हर एपिसोड के लिए 10 करोड़ से ज्यादा फीस दी गई है. इनके अलावा शो में नजर आएनतालिया डायर, जो कीरी, चार्ली हीटन और माया हॉक को सीजन 5 के लिए लगभग 53 करोड़ के आसपास फीस दी गई है. बता दें, ये स्टार्स भी सीजन 1 से शो से जुड़े थे.
ये भी पढ़ें- Stranger Things 5 X Review: OTT पर आते ही ‘स्ट्रेंजर थिंग्स 5’ ने मचाई धूम, जानें देखकर क्या बोले दर्शक?
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us