/newsnation/media/media_files/2025/11/03/stranger-things-5-actress-millie-bobby-brown-put-allegation-on-david-harbour-for-bullying-and-harass-2025-11-03-17-31-39.jpg)
Millie Bobby Brown David Harbour Controversy
Millie Bobby Brown David Harbour Controversy: नेटफ्लिक्स की सबसे चर्चित वेब सीरीज ‘स्ट्रेंजर थिंग्स’ अपने अपकमिंग सीजन के लिए सुर्खियों में बनी हुई है. फैंस भी स्ट्रेंजर थिंग्स के पांचवे सीजन के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं, रिलीज होने से पहले ये वेब सीरीज एक बड़ी कॉन्ट्रोवर्सी में फस गई है. जी हां, इस सीरीज की एक्ट्रेस मिली बॉबी ब्राउन ने शो के एक्टर डेविड हार्बर पर धमकाने और उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं. जिसके बाद सीरीज के रिलीज के खबरों के साथ इन खबरों ने भी रफ्तार पकड़ ली है. चलिए हम आपको डिटेल में सब कुछ बताते हैं.
मिली का दावा
बता दें, मिली ने दावा किया है कि स्ट्रेंजर थिंग्स के चौथे सीजन की शूटिंग के दौरान उन्हें डेविड से धमकियां और परेशानियां झेलनी पड़ी थीं. इस मामले में एक्ट्रेस की ओर से डेविड के खिलाफ ऑफिसियल शिकायत भी दर्ज कराई गई थी. लेकिन इस मामले में भी नेटफ्लिक्स की तरफ से कुछ भी करवाई नहीं नहीं हुई है, हालांकि बताया जा रहा है कि ओटीटी प्लेटफॉर्म ने एक्शन लेते हुए आतंरिक जांच शुरू की थी. लेकिन वहां से भी जांच के रिजल्ट्स पब्लिक्ली नहीं किए गए. शायद मेकर्स शो को विवादों से दूर रखना चाहते है. बात करे स्ट्रेंजर थिंग्स का सीजन 5 के रिलीज डेट की तो, ये सीरीज जल्द ही 26 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी.
डेविड का पुराना बयान हुआ वायरल
इन सब विवादों में डेविड का एक पुराना बयान सामने आ रहा है, जिसमें डेविड एक इंटरव्यू में ब्राउन के साथ अपने रिश्ते के बारे में बात करते हुए कहा था कि यह रिश्ता 2016 में सीरीज की शूटिंग शुरू होने के बाद से बढ़ा. उस समय ब्राउन की उम्र 12 साल रही होगी. वहीं, डैटन पैट्रिक पॉडकास्ट के साथ एक्टर ने कहा था, 'मिली ओर मेरे बीच हमेशा एक खास रिश्ता रहा है, क्योंकि मैं उसे तब से जनता था जब वो बहुत छोटी थी. मैं उसे इतनी बड़ी प्रसिद्धि मिलने से पहले से जानता था. मेरे मन मैं उसके लिए एक पॉजिटिव भावना है. मुझे वास्तव में चिंता है.' एक्टर ने आगे कहा था, 'मुझे उसकी,प्रसिद्धि और उन सभी चीज़ों की चिंता है जिनसे उसे जूझना पड़ता है, और मैंने हमेशा उसके लिए एक घेरा पिता जैसा स्नेह महसूस किया है.'
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19 में मालती और अमाल के पास्ट रेलशनशिप की खुली पोल, चौंके सभी घरवाले
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us