कौन हैं Sharon Verma? जो 'Free Palestine' वाले जोक पर हो रही ट्रोल

Sharon Verma: शेरोन वर्मा इस समय अपने एक जोक की वजह से सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही है. ऐसे में हर कोई जानना चाह रहे हैं, ये शेरोन हैं कौन और क्यों हर जगह इनकी चर्चा हो रही है.

Sharon Verma: शेरोन वर्मा इस समय अपने एक जोक की वजह से सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही है. ऐसे में हर कोई जानना चाह रहे हैं, ये शेरोन हैं कौन और क्यों हर जगह इनकी चर्चा हो रही है.

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
Sharon Verma

Sharon Verma Photograph: (Sharon Verma (Instagram))

Sharon Verma: आज के समय में सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां हर रोज कुछ नया ट्रेंड करने लगता है. कभी लोगों को वाहवाही मिलती है तो कभी इसकी वजह से बुरी  तरह ट्रोल भी होने पड़ता है. इस समय जिस लड़की की चर्चा हर ओर हो रही है, उनका नाम  शेरोन वर्मा है. जिसे सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा है, क्योंकि उन्होंने 'फ्री पैलेस्तीन' (Free Palestine) को लेकर एक जोक मारा था. ऐसे में हर कोई जानना चाह रहे हैं कि शेरोन कौन हैं और क्या करती है. तो चलिए जानते हैं, इस बारे में-

Advertisment

कौन हैं शेरोन वर्मा?

बता दें शेरोन वर्मा (Sharon Verma) बिहार की रहने वाली हैं और एक स्टैड अप कॉमेडियन के तौर पर काम करती हैं. शेरोन अपनी कॉमिक से लोगों को हंसाती हैं. शेरोन के कई वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल होते रहते हैं. शेरोन को पॉपुलैरिटी तब मिली जब वो समय रैना (Samay Raina) के विवादित शो इंडियाज गॉट लैटेंट में नजर आई थी. इस शो में आने के बाद से शेरोन की कॉमेडी को लोग पसंद करने लगे और उनके शोज पर जाने लगे. लेकिन इस समय शेरोन अपने एक जोक की वजह से ट्रोलिंग का शिकार हो गई हैं.

क्यों ट्रोल हो रही शेरोन?

दरअसल, ये मामला एक इंस्टाग्राम कमेंट से जुड़ा है. जब एक यूजर ने महिला-विरोधी टिप्पणी करते हुए लिखा शेरोन के पोस्ट में लिखा था- 'किचन में चल, बर्तन धो.' इस टिप्पणी कe शेरोन ने अपने एक लाइव स्टैंड-अप शो के दौरान यूज किया. शेरोन ने कहा- 'खुद के बर्तन नहीं हो रहे हैं शाइन, लेकिन फ्री करेंगे फिलिस्तीन.' इसके बाद से शेरोन को ट्रोल किया जा रहा है. वहीं, कई लोग उन्हें सपोट भी कर रहे हैं और कह रहे हैं कि उन्होंने ऐसा  दोहरी मानसिकता को उजागर करने के लिए कहा था.

ये भी पढ़ें- क्या करते हैं ऋतिक रोशन के दोनों बेटे ऋदान-ऋेहान? पिता संग डांस मूव्स कर बटोर रहें सुर्खियां

Sharon Verma
Advertisment