New Update
/newsnation/media/media_files/2025/03/05/pLuzq8pClqHLGd5bmFDQ.jpg)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
SSMB 29 Update: तेलुगु इंडस्ट्री के डायरेक्टर एस एस राजामौली ने अपनी शानदार फिल्म्स से इंडियन सिनेमा में एक ऐसी मिसाल कायम कर दी है जिस पर खरा उतरना सबके बस की बात नहीं है. इतना ही नहीं उन्होंने ग्लोबल लेवल पर भी एक ऐसी महारथ हासिल की है जिससे कई बड़े हॉलीवुड डायरेक्टर्स भी उनके मुरीद हो गए हैं. इस वक्त डायरेक्टर अपनी आने वाली नयी फिल्म के शूट में बिजी हैं जिससे जुड़ी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रही है.
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक फोटो लीक की गई है जो हैदराबाद के एक सेट से बताई जा रही है. एक यूजर ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है 'एस एस राजामौली हैदराबाद में काशी को दोबारा से रिक्रिएट कर रहे हैं, ओडिशा का शेड्यूल पूरा होते ही इस सेट पर शूटिंग शुरू हो जाएगी.'
फोटो में सेट का स्ट्रक्चर बिल्कुल काशी में स्थित घाट और मंदिरों के जैसा ही है जिससे ये कयास लगाए जा सकते हैं कि राजामौली फिर एक बड़े तूफान को प्रेजेंट करने के लिए पूरी तरह से तैयार है, हालांकि अभी भी मेकर्स या इस फिल्म के कास्ट एंड क्रू मेंबर्स ने इस बात कि पुष्टि नहीं की है कि ये SSMB 29 के सेट की तस्वीर है.
SSRMB LEAKED SET PIC
— Kilim Durgarao (@DurgaraoKilim) March 5, 2025
SS Rajamouli is recreating Kashi in Hyderabad. Shoot on this set will begin once Odisha schedule is completed!!#SSMB29 #MaheshBabu #SSRajamouli pic.twitter.com/XTZvfJfBH7
अभी कुछ दिनों पहले एक इंटरव्यू के दौरान प्रियंका चोपड़ा की मां मधु चोपड़ा ने इस बात का जिक्र किया था कि प्रियंका हैदराबाद में है और शूटिंग कर रही है जिससे फैंस ने अंदाजा लगाया कि फिल्म से प्रियंका के जुड़े होने की बात सच है लेकिन अब तक इस पर प्रियंका ने कोई स्टेटमेंट नहीं दिया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एस एस राजामौली अभी ओडिशा में अपने लीड कास्ट मेंबर्स के साथ शूट कर रहे हैं जिसमें उनके साथ महेश बाबू और पृथ्वीराज सुकुमारन मौजूद हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार राजामौली अपनी टीम के साथ 2 हफ्ते ओडिशा की घनी आबादी में शूट करेंगे और इसके बाद बाकी बची शूटिंग को हैदराबाद में अंजाम दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें:
राजामौली की फिल्म 'SSMB 29' की शूटिंग में बिजी हैं प्रियंका चोपड़ा, मां मधु चोपड़ा ने कर दिया कंफर्म
फिल्म के डायरेक्टर ने फिल्म के बारे में सारी जानकारियां हिडेन रखी है, पर रिपोर्ट्स की माने तो ये फिल्म एक एक्शन-एडवेंचर एपिक बताई जा रही है. फिल्म की कहानी राजामौली के पिता विजयेंद्र प्रसाद ने लिखी है जिन्होनें कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों की कहानी भी लिखी है जिनमें बाहुबली, बजरंगी भाईजान, आर आर आर और मणिकर्णिका जैसी कल्ट फिल्में शामिल है.
ये भी पढ़ें: