/newsnation/media/media_files/2025/03/01/I4muNRM5RofJ2P5eHSKu.jpg)
Image Source- Social Media
Priyanka Chopra: प्रियंका चोपड़ा, इंडस्ट्री का वो चेहरा है जिनके टैलेंट और काबिलियत ने उन्हें सातवें आसमान पर पहुंचा दिया. ना सिर्फ बॉलीवुड बल्कि हॉलीवुड में भी उन्होंने जबरदस्त बेंचमार्क सेट कर दिया है. इसमें शायद अब एक और इंडस्ट्री का नाम भी जुड़ने वाला है, जिससे रिलेटेड बात उनकी मां मधु चोपड़ा ने बताई है, क्या है वो बात,आइए जानते हैं.
हैदराबाद में शूटिंग कर रही हैं प्रियंका
एक इंटरव्यू में बातचीत के दौरान जब प्रियंका की मां से पूछा गया कि क्या वो एस एस राजामौली की फिल्म कर रही तो मधु ने बताया 'वहीं हैदराबाद में शूटिंग कर रही है प्रियंका'. हालांकि मधु के जवाब से ये उम्मीद लगायी जा सकती है कि जो हिंट्स प्रियंका ने लीड एक्ट्रेस बनने कि बारे में दिए थे वो सच हैं. इस बात से प्रियंका कि फैंस सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव हो गए हैं, क्योंकि ऐसा मालूम पड़ रहा है कि इस प्रोजेक्ट से रिलेटेड जल्द ही एक अनाउंसमेंट आने वाला है. हालांकि, प्रियंका और ना ही फिल्म के किसी अन्य मेंबर ने इस बात को अभी तक कन्फर्म किया है कि वो इस बड़े प्रोजेक्ट के हिस्सा हैं भी या नहीं.
प्रियंका ने दिया था सोशल मीडिया पर हिंट
अभी कुछ दिन पहले एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर टोरंटो से हैदराबाद की अपनी यात्रा का एक वीडियो शेयर किया था, इसमे प्रियंका ने तेलंगाना के मशहूर बालाजी मंदिर की तस्वीरें पोस्ट की थी और कैप्शन में लिखा था 'बालाजी के आशीर्वाद से, एक नया अध्याय शुरू होता है. भगवान की कृपा असीमित है हम सभी के दिलों में शांति और हमारे आसपास समृद्धि मिले, धन्यवाद'.
SSMB 29 के बारे में
फिल्म के डायरेक्टर और बाकि टीम ने अभी तक फिल्म महेश बाबू की आने वाली फिल्म के बारे में सारी जानकारियां हिडेन रखी है, जिससे आईडिया लगाया जा सकता है कि डायरेक्टर साहब किसी बड़े सरप्राइज कि तैयारी में लगे हुए हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म की कहानी राजामौली के पिता विजयेंद्र प्रसाद ने लिखी है, और यह फिल्म एक एक्शन-एडवेंचर बताई जा रही है.
ये भी पढ़ें- Powerstar Trailer: 'पावर कभी खत्म न होई', पवन सिंह की जिंदगी पर बनी बायोपिक का ट्रेलर रिलीज