Powerstar Trailer: 'पावर कभी खत्म न होई', पवन सिंह की जिंदगी पर बनी बायोपिक का ट्रेलर रिलीज

Powerstar Trailer Out: सुपरस्टार पवन सिंह पर बनी बायोपिक का ट्रेलर जारी कर दिया है. इस भोजपुरी फिल्म में एक्टर खुद अपना किरदार निभाते नजर आएंगे.

Powerstar Trailer Out: सुपरस्टार पवन सिंह पर बनी बायोपिक का ट्रेलर जारी कर दिया है. इस भोजपुरी फिल्म में एक्टर खुद अपना किरदार निभाते नजर आएंगे.

author-image
Sezal Thakur
New Update
power star

Image Source- Social Media

Powerstar Trailer Out: भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार पवन सिंह पिछले काफी समय से अपनी बायोपिक (Pawan Singh Biopic) को लेकर चर्चा में बने हुए थे. वहीं, अब उनकी इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. इस भोजपुरी फिल्म का नाम 'पावर स्टार' है, जिसमें पवन सिंह खुद अपना ही किरदार बड़े पर्दे पर निभाते नजर आएंगे. इस फिल्म में एक्टर की पर्सनल लाइफ, उनसे जुड़े विवाद से लेकर कुछ अनछुए पहलू और किस्से भी दिखाए जाएंगे.

कैसे है फिल्म का ट्रेलर

Advertisment

इस फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत कुछ न्यूज चैनल्स पर पवन सिंह को लेकर हुई कॉन्ट्रोवर्सी को लेकर होती है. जिसमें एक्टर की कुछ फोटोज को दिखाया जाता है. इसके बाद एक्शन अवतार में पवन सिंह की एंट्री होती है और वो एक ही मुक्के में  गाड़ी का दरवाजा उड़ा देते हैं. फिल्म में एक्शन के साथ-साथ जबरदस्त डायलॉग भी हैं.जैसे- हम दुश्मनी भी दुश्मन की औकात देखकर करते हैं,' नरम हो तो छोड़ देते हैं और गरम हो तो तोड़ देते हैं,बैठा हुआ हाथी गधा से ऊंचा होता है, पावर कभी खत्म न होई. इन डायलॉग्स ने फैंस का दिल जीत लिया है.

कब रिलीज होगी ये फिल्म

बता दें, इस फिल्म में पवन सिंह की पर्सनल लाइफ के बारे में पूरी तरह से दिखाया गया है. इसमें एक्टर के अलावा पीयूष सुहाने, युगांत पांडे, इंद्रेश त्रिपाठी, मनोज सिंह टाइगर और उजैर खान जैसे कलाकार भी अभिनय करते नजर आएंगे. ये फिल्म फिरोज खान के निर्देशन में बनी हैं और इसे मधु शर्मा और समीर आफताब ने प्रोड्यूस किया है. वहीं, पवन सिंह के फिल्म कब रिलीज होगी इसे लेकर मेकर्स ने अभी तक कोई ऐलान नहीं किया है. लेकिन ट्रेलर सामने आने के बाद माना जा रहा है कि फैंस को ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें- दूसरी बार मां बनने वाली हैं अजय देवगन की ऑनस्क्रीन बेटी, पति ने Kiss कर लुटाया प्यार

Entertainment News in Hindi pawan singh latest news in Hindi pawan singh bhojpuri movie bhojpuri movie Powerstar Trailer:
Advertisment