दूसरी बार मां बनने वाली हैं अजय देवगन की ऑनस्क्रीन बेटी, पति ने Kiss कर लुटाया प्यार

Ishita Dutta Pregnant: अजय देवगन की फिल्म 'दृश्यम' और 'दृश्यम 2' में उनकी बेटी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस दूसरी बार मां बनने वाली हैं. हसीना ने वीडियो शेयर कर प्रेग्नेंसी को कंफर्म कर दिया है.

Ishita Dutta Pregnant: अजय देवगन की फिल्म 'दृश्यम' और 'दृश्यम 2' में उनकी बेटी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस दूसरी बार मां बनने वाली हैं. हसीना ने वीडियो शेयर कर प्रेग्नेंसी को कंफर्म कर दिया है.

author-image
Sezal Thakur
New Update
ishita

Image Source- Social Media

Ishita Dutta Pregnant: अजय देवगन की फिल्म 'दृश्यम' और 'दृश्यम 2' में उनकी बेटी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस इशिता दत्ता एक बार फिर मां बनने वाली हैं. एक्ट्रेस की प्रेग्नेंसी (Ishita Dutta Second Pregnancy) की खबरें पिछले काफी समय से सामने आ रही थी. वहीं अब हसीना ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पति वत्सल सेठ (Vatsal Sheth) के साथ एक वीडियो शेयर कर इसे कंफर्म कर दिया है. वीडियो में क्या कुछ है खास, चलिए देखते हैं.

एक्ट्रेस ने फ्लॉन्ट किया बेबी बंप

Advertisment

इशिता दत्ता दूसरी बार मां बनने वाली हैं. अब हाल ही में हसीना ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह बेबी बंप दिखाती नजर आ रही हैं. इस वीडियो में एक्ट्रेस के साथ उनके पति वत्सल सेठ भी नजर आ रहे हैं, जो उन्हें किस कर रहे हैं. इस वीडियो के कैप्शन में हसीना ने लिखा- ' देखिए, कौन आया है.' बता दें,  पिछले महीने एक्टर वत्सल सेठ ने एक इंटरव्यू पर प्रेग्नेंसी के बारे में बात की थी. एक्टर ने बताया था कि ये उनके लिए सरप्राइज था. एक्टर ने कहा था- ' जब इशिता ने मुझे प्रेग्नेंसी के बारे में बताया, तो मैं 'ओह! वाह' जैसा था. समझ नहीं आ रहा था.मैं बहुत खुश था'

साल 2017 में हुई थी शादी

बता दें, इशिता और वत्सल की पहली मुलाकात टेलीविजन शो रिश्तों का सौदागर बाजीगर के दौरान हुई थी. शो के दौरान ही दोनों के बीच नजदिकियां बढ़ीं थी और उनका रिश्ता प्यार में बदल गया. दोनों ने साल 2017 में शादी की थी. वहीं, साल 2023 में कपल ने अपने पहले बच्चे को जन्म दिया. कपल एक बेटे के पेरेंट्स बने थे, वहीं अब ईशिता जल्द ही दूसरे बच्चे को जन्म देने वाली है. हालांकि उनकी प्रेग्नेंसी की डेट क्या है इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

ये भी पढ़ें- 'पहले डॉक्टर से पूछो', सर्जरी के बाद जिम करने पहुंची हिना खान, फोटोज देख यूजर ने दी ये सलाह

Entertainment News in Hindi latest news in Hindi tv news in hindi ishita dutta vatsal sheth Ishita Dutta-Vatsal Sheth Baby Ishita Dutta pregnancy Ishita Dutta Instagram
Advertisment