अंतिम संस्कार में पहुंचे SS Rajamouli के साथ फैन ने की ऐसी हरकत, भड़के एक्टर ने मार दिया धक्का

SS Rajamouli at Kota Srinivasa Rao Last Rites: एसएस राजामौली का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक फैन को धक्का देते दिखें. चलिए जानते हैं, ऐसा क्या हुआ.

SS Rajamouli at Kota Srinivasa Rao Last Rites: एसएस राजामौली का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक फैन को धक्का देते दिखें. चलिए जानते हैं, ऐसा क्या हुआ.

author-image
Sezal Thakur
New Update
ss rajamouli (1)

ss rajamouli

SS Rajamouli at Kota Srinivasa Rao Last Rites: साउथ के पॉपुलर दिग्गज एक्टर कोटा श्रीनिवास का 13 जुलाई को हैदराबाद में निधन हो गया था. एक्टर को उनके विलेन के किरदार के लिए याद किया जाता है. एक्टर के अंतिम दर्शन में शामिल होने के लिए साउथ इंडस्ट्री के कई कलाकार पहुंचे थे. जिनमें बाहुबली डायरेक्टर एसएस राजामौली भी शामिल थे. वहीं, डायरेक्टर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें वो अपने एक फैन को धक्का देते नजर आए हैं. चलिए जानते हैं, आखिर ऐसा हुआ क्या.

Advertisment

राजामौली ने फैन को दिया धक्का

एसएस राजामौली का कोटा श्रीनिवास के अंतिम संस्कार से एक वीडियो सामने आया है. जिसमें एक्टर फैन पर गुस्सा होते दिखें. दरअसल, वीडियो में राजामौली को दिवंगत एक्टर के अंतिम संस्कार अंतिम संस्कार ने बाहर निकलते हुए देखा जा सकता है. इस दौरान एक फैन उनके साथ सेल्फी लेने की कोशिश कर रहा था. राजामौली ने पहले तो फैन को इग्नोर किया औप अपनी गाड़ी की ओर चलते गए. लेकिन इसके बावजूद भी फैन नहीं रुका और उनका पीछा करता गया, फिर वो गुस्सा हो गए और उन्होंने भड़कते हुए फैन को जोरदार धक्का दे दिया. 

यूजर्स दे रहे ऐसे रिएक्शन

एसएस राजामौली का वीडियो वायरल होने के बाद कुछ यूजर्स जहां उन्हें घमंडी बता रहे हैं, तो वहीं कुछ राजामौली का सपोर्ट भी कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि ये सेल्फी लेने की जगह नहीं है. बता दें, कोटा श्रीनिवास राव के अंतिम दर्शन में एसएस राजामौली  के अलावा चिरंजीवी, पवन कल्याण, जूनियर एनटीआर, वेकंटेश, राणा दग्गूबाती समेत कई साउथ स्टार्स पहुंचे थे.  कोटा श्रीनिवास राव तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम थे.750 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया. उन्होंने सपोर्टिंग एक्टर से लेकर कॉमेडियन और विलेन तक के अलग-अलग किरदार निभाए.

ये भी पढ़ें- दिलीप कुमार संग काम कर चुकी एक्ट्रेस B. Saroja Devi का हुआ निधन, इंडस्ट्री में पसरा मातम

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news SS Rajamouli latest news in Hindi SS Rajamouli video मनोरंजन न्यूज़ Actor Kota Srinivasa Rao Passes Away Kota Srinivasa Rao
      
Advertisment