एस.एस. राजामौली की ‘वाराणसी’ की रिलीज डेट तय, इस दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी फिल्म

Varanasi Release Date Announce: एस.एस. राजामौली की मच अवेटेड फिल्म ‘वाराणसी’ की ऑफिशियल रिलीज डेट का ऐलान कर दिया गया है. मेकर्स के अनुसार, ये फिल्म 7 अप्रैल 2027 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी.

Varanasi Release Date Announce: एस.एस. राजामौली की मच अवेटेड फिल्म ‘वाराणसी’ की ऑफिशियल रिलीज डेट का ऐलान कर दिया गया है. मेकर्स के अनुसार, ये फिल्म 7 अप्रैल 2027 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी.

author-image
Uma Sharma
New Update
Varanasi

Varanasi film

Varanasi Release Date Announce: भारतीय सिनेमा के चर्चित निर्देशक एस.एस. राजामौली की मच अवेटेड फिल्म ‘वाराणसी’ की ऑफिशियल रिलीज डेट का ऐलान कर दिया गया है. मेकर्स के अनुसार, ये फिल्म 7 अप्रैल 2027 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी. फिल्म की घोषणा दमदार टैगलाइन “Let it bang……” के साथ की गई है, जिसने दर्शकों के बीच उत्साह बढ़ा दिया है.

Advertisment

आध्यात्मिक महत्व से जुड़ी है फिल्म

सनातन परंपरा और आध्यात्मिक महत्व से जुड़ी काशी (वाराणसी) की बैकग्राउंड पर आधारित यह फिल्म संस्कृति, भावनाओं और आधुनिक कहानी कहने की शैली का संगम पेश करने का दावा करती है. फिलहाल फिल्म की कहानी को लेकर ज्यादा जानकारी साझा नहीं की गई है, लेकिन इंडस्ट्री सूत्रों के मुताबिक इसमें गहरी भावनात्मक परतें, भव्य विज़ुअल्स और वाराणसी की सामाजिक और सांस्कृतिक आत्मा को दर्शाने वाली एक प्रभावशाली कथा देखने को मिल सकती है.

वहीं फिल्म की रिलीज डेट सामने आते ही ट्रेड सर्कल्स और दर्शकों के बीच हलचल तेज हो गई है. 7 अप्रैल 2027 को पहले से ही एक बड़े सिनेमाई इवेंट के तौर पर देखा जा रहा है.

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चर्चा

भारत के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी ‘वाराणसी’ को लेकर चर्चा शुरू हो चुकी है. फिल्म की पहली झलक पेरिस के प्रतिष्ठित Le Grand Rex थिएटर में आयोजित एक ट्रेलर फेस्टिवल के दौरान दिखाई गई, जहां दर्शकों की प्रतिक्रिया काफी सकारात्मक रही. स्क्रीन पर फुटेज आते ही थिएटर तालियों और उत्साह से गूंज उठा.

फिल्म से जुड़े प्रमुख किरदारों के फर्स्ट लुक पहले ही सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन चुके हैं. पृथ्वीराज सुकुमारन का ‘कुंभा’ के रूप में उग्र अवतार, प्रियंका चोपड़ा जोनस का ‘मंदाकिनी’ के किरदार में सशक्त अंदाज और महेश बाबू का ‘रुद्र’ के रूप में दमदार लुक दर्शकों की उत्सुकता को और बढ़ा रहे हैं. अब जब ‘वाराणसी’ की रिलीज डेट पूरी तरह कन्फर्म हो चुकी है, तो दर्शकों की नजरें इस बड़े बजट की फिल्म पर टिकी हैं, जो 2027 में सिनेमाघरों में रिलीज़ होने के लिए तैयार है.

ये भी पढ़ें: Akanksha Chamola और Gaurav Khanna के रिश्ते में खटपट, क्रिप्टिक पोस्ट पर एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी

varanasi s s rajamouli
Advertisment