Varanasi Release Date: एसएस राजामौली की फिल्म 'वाराणसी' से जुड़ा बड़ा अपडेट आया सामने, जानें कब रिलीज होगी प्रियंका चोपड़ा की मूवी

Varanasi Release Date: प्रियंका चोपड़ा की मच अवेटिड एसएस राजामौली की फिल्म 'वाराणसी' को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ रहा है. जिसके बाद फैंस के बीच फिल्म को लेकर और एक्साइटमेंट बढ़ गई है.

Varanasi Release Date: प्रियंका चोपड़ा की मच अवेटिड एसएस राजामौली की फिल्म 'वाराणसी' को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ रहा है. जिसके बाद फैंस के बीच फिल्म को लेकर और एक्साइटमेंट बढ़ गई है.

author-image
Khushi Samarjeet Giri
New Update
SS Rajamouli film Varanasi Release date announced revealed in banaras poster 7 april 2027

Varanasi Release Date: एसएस राजामौली की फिल्मों का क्रेज हर बार कुछ अलग है लेवल पर होता है. 'बाहुबली' और 'आरआरआर' के बाद अब उनकी अगली फिल्म 'वाराणसी' को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं. इस बार खास बात ये है कि फिल्म में साउथ और बॉलीवुड का जबरदस्त मेल देखने को मिलेगा. फिल्म में प्रियंका चोपड़ा के साथ महेश बाबू और पृथ्वीराज सुकुमारन जैसे बड़े साउथ स्टार्स नजर आएंगे. ऐसे में फिल्म से जुड़ा एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है. तो चलिए जानते हैं क्या है ये खबर.

Advertisment

वाराणसी में लगाए गए पोस्टर-होर्डिंग्स?

आपको बता दें हाल ही में मेकर्स ने एक इंटरनेशनल इवेंट में फिल्म की एक छोटी सी झलक दिखाई थी. जिसके बाद फैंस इसके रिलीज और रिलीज डेट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अब इसी बीच वाराणसी शहर में कुछ ऐसे पोस्टर और होर्डिंग्स नजर आए हैं, जिन्होंने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है. इन पोस्टर्स पर साफ तौर पर 7 अप्रैल 2027 की तारीख लिखी हुई है. जिसके बाद से ही लोग अंदाजा लगाने लगे हैं कि क्या ये फिल्म की रिलीज डेट हो सकती है.  

इस दिन होगी फिल्म रिलीज?

फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श (Taran Adarsh) ने भी इन होर्डिंग्स की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है. तरण ने लिखा कि एसएस राजामौली की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'वाराणसी' 7 अप्रैल 2027 को रिलीज हो सकती है. तरण ने ये भी बताया कि ये तारीख खास इसलिए मानी जा रही है क्योंकि इसी समय उगादी और गुड़ी पड़वा जैसे बड़े त्योहार आते हैं. इसके अलावा कुछ ही दिनों बाद अंबेडकर जयंती और राम नवमी भी है. जिससे फिल्म को लंबा हॉलिडे सीजन मिल सकता है. मना जा रहा है कि मेकर्स जल्द ही इस पर ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: Mardaani 3 की रिलीज से पहले पति को लेकर ये क्या बोल गईं रानी मुखर्जी, सोशल मीडिया पर हुई ट्रोल

Priyanka Chopra SS Rajamouli
Advertisment