Mardaani 3 की रिलीज से पहले पति को लेकर ये क्या बोल गईं रानी मुखर्जी, सोशल मीडिया पर हुई ट्रोल

Rani Mukerji: 30 जनवरी को रानी मुखर्जी की मर्दानी 3 सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. ऐसे में रानी मुखर्जी का एक बयान सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल हो रहा है.

Rani Mukerji: 30 जनवरी को रानी मुखर्जी की मर्दानी 3 सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. ऐसे में रानी मुखर्जी का एक बयान सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल हो रहा है.

author-image
Khushi Samarjeet Giri
New Update
Rani Mukerji comments about on husband before the release of Mardaani 3 led to trolling on social me

Photograph: (Yash Raj Film)

Rani Mukerji: रानी मुखर्जी ने हाल ही में फिल्म इंडस्ट्री में अपने 30 साल पूरे किए हैं. इसी बीच एक्ट्रेस की फिल्म 'मर्दानी 3' (Mardaani 3) रिलीज के लिए तैयार है. इन दिनों रानी फिल्म के प्रमोशन में काफी एक्टिव हैं और अलग-अलग इंटरव्यू में खुलकर बात कर रही हैं. महिलाओं से जुड़े मुद्दों पर बोलना रानी की पहचान रही है. लेकिन इस बार एक्ट्रेस का एक बयान सोशल मीडिया पर लोगों को पसंद नहीं आया. फिल्म का ट्रेलर तो खूब सराहा गया लेकिन इंटरव्यू में कही गई कुछ बातों को लेकर यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया.

Advertisment

रानी ने पति को लेकर कही ये बात 

बॉलीवुड हंगामा को दिए एक इंटरव्यू में रानी ने घर के माहौल और पति-पत्नी के रिश्ते पर बात की. एक्ट्रेस ने कहा कि घर में बराबरी होने चाहिए और बच्चों पर माता-पिता के व्यवहार का सीधा असर पड़ता है. रानी के मुताबिक, बेटा वही सीखता है जो वो अपने पिता को मां के साथ करते हुए देखता है. अगर पिता सम्मान से पेश आएगा तो बेटा भी आगे चलकर महिलाओं का सम्मान करेगा. इसी बातचीत में एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि अगर पति पत्नी पर चिल्लाता है तो ये गलत है बल्कि पत्नी को भी अपनी आवाज उठानी चाहिए. रानी की यही बात सोशल मीडिया पर विवाद की वजह बन गई.

दर्शकों ने किए ऐसे-ऐसे कमेंट 

रानी के इस बयान पर लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं सामने आईं. कुछ यूजर्स ने कहा कि रिश्तों में चिल्लाने की नहीं, बल्कि समझदारी से बात करने की जरूरत होती है. वहीं कुछ लोगों ने रानी पर मजाकिया बनने की कोशिश करने का आरोप लगाया. आपको बता दें इस इंटरव्यू में रानी ने अपने स्कूल का एक किस्सा भी बताया, जिसमें उन्होंने एक लड़के को गलत व्यवहार पर थप्पड़ मारा था. वहीं बात करें मर्दानी 3 के रिलीज डेट की तो फिल्म 30 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. जिसमें रानी (Rani Mukerji) एक बार फिर दमदार पुलिस ऑफिसर के रोल में नजर आएंगी.

ये भी पढ़ें: Border 2 की सक्सेस पर सनी देओल ने शेयर किया पोस्ट, बोले-'आवाज कहां तक गई, आपके दिलों तक'

Rani Mukerji Mardaani 3
Advertisment