/newsnation/media/media_files/2025/02/27/SxEZ4ADT9F563MkGBnLm.jpg)
Image Source- Social Media
SS Rajamouli News: बाहुबली से लेकर आर आर आर जैसी फिल्म बनाने वाले साउथ इंडस्ट्री के फेमस फिल्ममेकर एसएस राजामौली को लेकर एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया है. राजामौली के करीबी दोस्त होने का दावा करने वाले श्रीनिवास राव नाम के एक शख्स ने डायरेक्टर पर मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया है. इतना ही नहीं शख्स ने वीडियो जारी कर राजामौली पर करियर बर्बाद करने से लेकर कई बड़े आरोप लगाए हैं. उन्होंने यह तक कहा है कि डायरेक्टर ने उन्हें आत्महत्या के बारे में सोचने के लिए मजबूर कर दिया.
एसएस राजामौली पर लगे ये आरोप
రాజమౌళి మరియు ఆయన భార్య రమా టార్చర్ భరించలేక నేను చనిపోతున్నా అంటూ రాజమౌళి స్నేహితుడి సూసైడ్ వీడియో
— Telugu Scribe (@TeluguScribe) February 27, 2025
నేను, రాజమౌళి 34 ఏళ్ల నుండి ఫ్రెండ్స్.. మా మధ్యలోకి రమా వచ్చింది
వీళ్ల కోసం నేను నా లైఫ్ త్యాగం చేశాను.. మధ్యలో మా మధ్య చిన్న చిన్న గొడవలు వచ్చాయి
ఇవన్నీ నేను బయట ఎక్కడ చెప్తానో… pic.twitter.com/icx5vZk0O7
सोशल मीडिया एक्स पर श्रीनिवास का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो तेलूगू भाषा में कह रहे हैं कि उनकी और राजामौली की 34 साल पुरानी दोस्ती थी, लेकिन लव ट्राएंगल की वजह से उनके रिश्ते में कड़वाहट आ गई.उन्होंने बताया कि राजामौली एक महिला से प्रेम करते थे, लेकिन बाद में उन्हें भी उसी महिला से प्यार हो गया था. लेकिन, उन्होंने अपनी दोस्ती के लिए पीछे हटने का फैसला किया.
दोस्त का आरोप है कि उनके बलिदान के बावजूद राजामौली को उनके ऊपर शक होता था. ऐसे में जब राजामौली का फिल्म इंडस्ट्री में नाम हो गया तो वो उन्हें धीरे-धीरे परेशान करने लगे. श्रीनिवास ने वीडियो में आगे कहा- 'मैं अब 55 साल का हो गया हूं और अब उत्पीड़न को सहन नहीं कर सकता हूं.'
सुसाइड नोट में लिखी ये बात
श्रीनिवास ने आगे बताया कि उन्होंने पुलिस से अपने आरोपों को साबित करने के लिए राजामौली पर लाइव डिटेक्टर टेस्ट कराने की भी मांग की. इतना ही नहीं उन्होंने बाहूबली डायरेक्टर पर काला जादू करने और अन्य फिल्म निर्माताओं को दबाने का भी आरोप लगाया.
उन्होंने कहा कि वो प्रचार के लिए ये बयान नहीं दे रहे हैं, बल्कि उनका जीवन एक कठिन मोड़ पर आ गया है और वो अब सहन नहीं कर पा रहे हैं. वहीं, श्रीनिवास ने एक सुसाइड नोट भी लिखा- 'मेरे पास आत्महत्या करके मरने के अलावा कोई विकल्प नहीं है. मैं 55 साल की उम्र में अभी भी अकेला हूं और इसका कारण राजामौली ही है. हमने यमादोंगा तक साथ काम किया, लेकिन उन्होंने एक महिला के लिए मेरा करियर बर्बाद कर दिया.'
ये भी पढ़ें- ऑस्कर विजेता हॉलीवुड एक्टर जीन हैकमैन की हुई मौत, घर के अंदर पत्नी और डॉग समेत मिली लाश