Gene Hackman Death: हॉलीवुड इंडस्ट्री से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है. ऑस्कर विजेता और फेमस एक्टर जीन हैकमैन की मौत हो गई है. 95 वर्षीय एक्टर अपनी पत्नी बेट्सी और डॉग के साथ संदिग्ध परिस्थितियों में न्यू मैक्सिको स्थित अपने घर में मृत पाए गए हैं. इस खबर की पुष्टि न्यू मैक्सिक्न वेबसाइट की ओर से की गई है, जिसके बाद से ही हर कई हैरान है. फिलहाल फिलहाल मामले की जांच की जा रही है और अभी तक कोई साजिश का संदेश सामने नहीं आया है.
कब और कैसे हुई मौत?
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, अधिकारियों ने बताया कि जीन हैकमैन (Gene Hackman Death), उनकी पत्नी बेट्सी अराकावा (Betsy Arakawa) और कुत्ता बुधवार 27 फरवरी को न्यू मैक्सिको स्थित अपने घर में मृत पाए गए. हालांकि, अधिकारियों ने उनकी मौत की परिस्थितियों के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी है, बस यही कहा जा रहा है कि जांच चल रही है. सांता फे काउंटी शेरिफ कार्यालय के प्रवक्ता डेनिस एविला के मुताबिक, करीब दोपहर 1:45 बजे जब पुलिस घर की जांच करने के लिए पहुंती तो तीनों की लाश घर पर मिली.
एक्शन से लेकर कॉमेडी फिल्मों में किया काम
बता दें, हैकमैन हॉलिवुड के सबसे फेमस स्टार्स में से एक थे. उन्होंने अपने करियर में एक्शन से लेकर कॉमेडी फिल्मों में काम किया. उन्हें 1971 में विलियम फ्रेडकिन की थ्रिलर फिल्म 'द फ्रेंच कनेक्शन' और साल 1992 में क्लिंट ईस्टवुड की वेस्टर्न फिल्म 'अनफॉरगिवेन' के लिए उन्हें ऑस्कर अवॉर्ड मिला था.
एक्टर की उम्र 95 साल की थी और जब वो 70 साल के थे तो उन्होंने फिल्मों में काम करना बंद कर दिया था और अपने परिवार के साथ समय रह रहे थे. वहीं, अब उनकी मौत की खबर से फैंस दुखी हो गए हैं.
ये भी पढ़ें- डिवोर्स रूमर्स के बीच अमन वर्मा की पत्नी ने किया क्रिप्टिक पोस्ट, एक्टर ने भी कही ये बात