डिवोर्स रूमर्स के बीच अमन वर्मा की पत्नी ने किया क्रिप्टिक पोस्ट, एक्टर ने भी कही ये बात

Aman Verma-Vandana Lalwani Divorce Rumours: एक्टर अमन वर्मा तलाक की खबरों को लेकर सुर्खियों में हैं. इस बीच एक्टर की पत्नी ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है.

Aman Verma-Vandana Lalwani Divorce Rumours: एक्टर अमन वर्मा तलाक की खबरों को लेकर सुर्खियों में हैं. इस बीच एक्टर की पत्नी ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है.

author-image
Sezal Thakur
New Update
aman verma

Image Source- Social Media

Aman Verma-Vandana Lalwani Divorce Rumors: टीवी और बॉलीवुड के जाने माने एक्टर अमन वर्मा अपनी पत्नी  एक्ट्रेस वंदना लालवानी संग तलाक की खबरों को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. जब से ये खबर सोशल मीडिया पर सामने आई है तब से ही उनके फैंस के बीच हंगामा मच गया है. इन सब रूमर्स के बीच एक्टर की पत्नी ने हाल ही में अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है. इतना ही नहीं एक्टर ने भी इन खबरों पर रिएक्ट किया है. चलिए जानते हैं इस बारे में- 

Advertisment

वंदना ने किया क्रिप्टिक पोस्ट

अमन वर्मा (Aman Verma) की पत्नी वंदना (Vandana Lalwani) ने  तलाक की खबरों के बीच इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है. जिसमें लिखा है- 'सच्चाई की जीत होगी.' वंदना के इस  पोस्ट ने कपल की तलाक की खबरों को और जोर दे दिया है. वहीं, इसस पहले एक्टर ने भी इन खबरों पर रिएक्ट किया था.  एक रिपोर्ट के मुताबिक, जब अमन वर्मा सेतलाक को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने  कहा-'अभी कुछ भी नहीं कहना चाहता. फिलहाल यही कह सकता हूं.' हालांकि दोनों ने अभी तक तलाक की खबरों पर कुछ भी खुलकर नहीं कहा है.

क्यों हो रहा कपल का तलाक?

इन सबके बीच अमन वर्मा और वंदना लालवानी की तलाक की वजह भी सामने आ रही है. कई रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि दोनों के रिश्ते के बीच कई परेशानियां है, कपल ने अपनी फैमिली आगे बढ़ाने का भी सोचा लेकिन बात नहीं बनी और इनके बीच दूरियां आ गई. ऐसे में कपल ने एक दूसरे से अलग होना का फैसला लिया है.

बता दें, अमन वर्मा और वंदना की शादी को 9 साल हो गए हैं, कपल की पहली मुलाकात साल 2014 में 'हम ने ली है-शपथ' की शूटिंग के दौरान हुई थी. जिसके बाद साल 2015 में दोनों ने सगाई की और 2016 में शादी के बंधन में बंध गए. 

ये भी पढ़ें- O Saathi Re: इम्तियाज अली की वेब सीरीज में दिखेगी 'विंटेज लव स्टोरी', अदिति राव के साथ नजर आएंगे ये कलाकार

Entertainment News in Hindi latest news in Hindi tv news in hindi aman verma Vandana Lalwani Aman Verma Divorce
      
Advertisment