/newsnation/media/media_files/2025/02/27/4LQJBSPWTZM9fFLhzRCW.jpg)
Image Source- Netflix Instagram
O Saathi Re First Look: बॉलीवुड के फेमस फिल्म मेकर इम्तियाज अली और उनके भाई साजिद अली एक नई रोमांटिक ड्रामा वेब सीरीज़ 'ओ साथी रे' (Imtiaz Ali Web Series) लेकर आ रहे हैं. ये सीरीज़ ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जाएगी. हाल ही में नेटफ्लिक्स इंडिया ने अपने इंस्टाग्राम पर सीरीज के पहले लुक का वीडियो जारी किया है, जो एक टेबल रीड वीडियो है, जिसमें सीरीज के लीड कलाकार अविनाश तिवारी (Avinash Tiwary), अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal), अदिति राव हैदरी (Aditi Rao) के साथ पूरी टीम एक साथ नजर आ रही है.
वीडियो में क्या है खास?
नेटफ्लिक्स इंडिया ने जो वीडियो शेयर किया है उसकी शुरुआत अदिति राव हैदरी द्वारा एक राज छेड़ने से हुई. इसके बाद अर्जुन रामपाल और अविनाश तिवारी को एक कमरे में एंट्री करते हुए दिखाया गया है, जहां इम्तियाज अली पहले से मौजूद है. फिर अदिति ने फिल्म निर्माता कोगले लगाती है.
फिर पूरी टीम शो की स्क्रिप्ट पढ़ते और एक साथ मजेदार समय बिताती नजर आ रही है. इसी के साथ वीडियो से ये भी बताया गया है कि जल्दी ही सीरीज की शूटिंग शुरू कर दी जाएगी. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया- 'इम्तियाज अली की 'ओ साथी रे', मॉर्डन समय की विंटेज लव स्टोरी पर अधारित है. जिसमें अदिति राव हैदरी, अविनाश तिवारी और अर्जुन रामपाल नजर आएंगे.'
कब रिलीज होगी ये वेब सीरीज?
ओ साथी रे का निर्माण विंडो सीट फिल्म्स और रिलायंस एंटरटेनमेंट ने किया है. जबकि इसके निर्माता, लेखक और शो रनर इम्तियाज अली हैं. इसे इम्तियाज अली के भाई आरिफ अली डायरेक्ट कर रहे हैं. वहीं ये वेब सीरीज कब रिलीज की जाएगी इसे लेकर अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
वहीं, क्या इसमें इन तीन कलाकारों के बीच लव ट्रायंगल दिखाया जाएगा, इसके बारे में भी अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है. वहीं, इस सीरीज की अनाउंसमेंट के बाद से ही फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हो गए हैं.
ये भी पढ़ें- अक्षरा सिंह का होली सॉन्ग 'जोगीरा सा रा रा' हुआ रिलीज, इस टीवी एक्टर संग जमकर नाची भोजपुरी एक्ट्रेस