जब 'प्‍यार' के पार्थिव शरीर को देख तड़प उठीं सृजना सुबेदी और शहनाज गिल, दोनों की चीख-पुकार सुन लोगों के भी निकल पड़े आंसू

Bibek Pangeni funeral: हाल ही में विवेक पंगनी के फ्यूनरल का वीडियो सामने आया है, जिसमें सृजना सुबेदी को रोता-बिलखता देख लोगों को शाहनाज गिल की याद आ गई है. जब सिद्धार्थ शुक्ला का निधन हुआ तो शहनाज का भी रो-रोकर बुरा हाल हो गया था.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
sd-23-Dec-2024-03-26-PM-116

जब प्यार के लिए तड़प उठीं सृजना सुबेदी और शहनाज गिल

Bibek Pangeni funeral: नेपाल के सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर (Nepali Socila Media Influencer) विवेक पंगेनी (Bibek Pangeni) और उनकी पत्नी सृजना सुबेदी ( Srijana Subedi) की लव स्टोरी इस वक्त हर किसी की जुबां पर है और हो भी क्यों न धोखे कि दुनिया में आखिर दोनों ने लोगों को मोहब्बत का असली मतलब जो समझाया है. लेकिन अफसोस इस कपल के प्यार का आंत बेहद बुरा रहा. बीते दिनों 19 दिसंबर को 36 साल की उम्र में विवेक कैंसर जैसा जानलेवा बीमारी से जंग हार गए और उनका अमेरिका के एक अस्पताल में निधन हो गया. 

Advertisment

विवेक के फ्यूनरल में श्रीजिता हुईं बेसुध

इसी बीच हाल ही में  विवेक पंगेनी के फ्यूनरल का वीडियो सामने आया है, जो हर किसी को रुला रहा है. जो भी विवेक पंगेनी के फ्यूनरल का वीडियो देख रहा है, उसका कलेजा मुंह को आ गया. पति की मौत पर श्रीजिता को चीख-चीख कर रोता देख तरह गर किसी की आंखें नम हो गई है. उनका रोते बिलखते हुए वीडियो लोगों के दिलों के हजारों टुकड़े कर रहा है. 

विवेक के पार्थिव को देख कांपने लगी सृजना

एक वीडियो में आप देख सकते हैं कि सृजना कैसे विवेक के पार्थिव शरीर के पास खड़ी होकर उसे प्यार से सहलाती नजर आ रही है. इसके बाद वह उन्हें  माला पहनाती हैं, फिर कांपते हुए हाथ से माथे पर टिका लगाती है. सृजना इस दौरान खुद को संभाल भी नहीं पा रही हैं. उनकी आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहा है. सृजना ने कभी सोचा नहीं होगा कि जिसे वह खुद से ज्यादा प्यार करती थी वो एक दिन ऐसे उसे छोड़कर चला जाएगा.   

सिद्धार्थ के अंतिम दर्शन में रो-रोकर बेहोश हो गई थीं शहनाज

दो प्यार को इस तरह से बिछड़ते हुए देख लोगों को शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला की लव स्टोरी की याद दिला रहा है. इन दो प्यार करने वालों की प्रेम कहानी का अंत भी बेहद दर्दनाक था. अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद उनके अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए जब शहनाज गिल पहुंची थीं तो उनकी हालत देख भी लोगों को रोना आ गया था. वहीं जब सिद्धार्थ पंचतत्व में विलीन हुए थे उस दौरान शहनाज रोते-रोते बेहोश भी हो गई थीं. प्यार को खोने का दर्द क्या होता है इसका अंदाजा सृजना सुबेदी और शहनाज गिल की हालत को देखकर बखूबी लगाया जा सकता है.

ये भी पढ़ें- मलाइका अरोड़ा के 'आग बुझ' जाने वाली बात पर अर्जुन ने दिया जवाब! एक्स लवर को बताया 'दुख और तनाव' का कारण

latest-news Viral Video Bibek Pangeni Nepali Influencer Srijana Subedi Bibek Pangeni Dies Srijana Subedi Video Shehnaz Gill At Siddharth Shukla Funeral sidhharth shukla and sehnaaz gill social media influencer Dies Entertainment News in Hindi Bibek Pangeni Srijana Subedi latest news Bibek Pangeni Srijana Subedi love Story Bibek Pangeni Srijana Subedi real couple social media influencer Siddarth Shukla
      
Advertisment