मलाइका अरोड़ा के 'आग बुझ' जाने वाली बात पर अर्जुन ने दिया जवाब! एक्स लवर को बताया 'दुख और तनाव' का कारण

After Malaika now Arjun kapoor shares cryptic post: मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर ब्रेकअप लेकिन कपल आए पोस्ट के जरिए एक-दूसरे से बातें करते नजर आते हैं.बीते दिनों मलाइका ने प्यार खत्म होने की वजह बताई थी तो वहीं अब अर्जुन ने भी एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर करके हैरान कर देने वाली कही है.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project - 2024-12-2edvcedwd3T134217.553

After Malaika now Arjun kapoor shares cryptic post: बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) और अर्जुन कपूर (Arjun kapoor) ने कई सालों तक एक-दूसरे को डेट किया. दोनों के डेटिंग की खबरें अक्सर चर्चा में रहती थी.अर्जुन और मलाइका के रिश्ते की शुरुआत 2019 में हुई थी. हालांकि इस रिश्ते को लेकर अर्जुन को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था, जिसकी वजह दोनों का एज गैप था. दरअसल,  मलाइका अरोड़ा,अर्जुन कपूर से 12 साल बड़ी हैं, ऐसे में लोग हमेशा अर्जुन को खुद से इतनी बड़ी मलाइका को डेट करने को लेकर लोगों ने ट्रोल किया. फिर भी अर्जुन पर इस ट्रोलिंग का कोई असर नहीं पड़ा वो कई सालों तक मलाइका के साथ रहे. 

Advertisment

मलाइका अक्सर करती हैं क्रिप्टिक पोस्ट शेयर

हालांकि अब ये लव-बर्ड्स अलग हो चुके हैं, कुछ समय पहले अर्जुन कपूर ने सिंघम अगेन के इवेंट में खुद को सिंगल बताकर मलाइका संग ब्रेकअप की खबरों को कंफर्म कर दिया.हालांकि मलाइका अरोड़ा ने अब तक इसपर अपनी चुप्पी नहीं तोड़ी है. उन्होंने अर्जुन संग ब्रेकअप की खबरों पर अभी तक कुछ भी खुलकर नहीं कहा है. लेकिन हां, मलाइका अक्सर सोशल मीडिया पर क्रिप्टिक पोस्ट शेयर कर अपने दिल की बात कहती हुई नजर आती हैं. अर्जु से ब्रेकअप के बाद से अब तक वह कई क्रिप्टिक पोस्ट शेयर कर चुकी हैं. 

मलाइका ने कही थी आग बुझने की बात

MixCollaergvrege-21-Dec-2024-02-40-PM-8517

वहीं बीते दिनों भी मलाइका ने अपने इंस्टा स्टोरी पर एक कई क्रिप्टिक पोस्ट शेयर कर अपने दिल का हाल बयां किया था. मलाइका के इस पोस्ट को देखकर साफ पता चल रहा था कि इस पोस्ट के जरिए उन्होंने अपनी और अर्जुन कपूर के अलग होने की सच्चाई बताई है. मलाइका ने अपने पोस्ट में लिखा था कि  'कोशिश प्यार का ऑक्सीजन है. बिना इसके, आग मर जाती है.' इस एक लाइन में मलाइका ने काफी कुछ कह दिया है. मलाइका का ये पोस्ट उस वक्त खूब सुर्कियों में भी रहा था. वहीं अब हाल ही में उनके एक्स ने उनके इस पोस्ट का जवाब दिया है. 

अर्जुन ने अब लिख दी ये बात

MixCollage-23-Decewfew-2024-01-43-PM-6554

अर्जुन ने अपने इंस्टा पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा कि 'हर किसी को खुश करने की कोशिश करना तनाव, दुख और हताशा का कारण बनता है. आप जैसे हो, वैसे रहो. यह जानना अच्छा होगा कि कौन ऐसा करने के लिए तैयार है.' अर्जुन के इस पोस्ट से भी साफ पता चल रहा है कि उनका ये पोस्ट किस ओर इशारा कर रहा है. अब अर्जुन ने ये पोस्ट अगर मलाइका के लिए किया है तो वह इसको पढ़के जरूर शाॅक हो जाएंगी. अब देखेना ये दिलचस्प होगा कि मलाइका अर्जुन के इस पोस्ट पर क्या जवाब देती हैं. 

ये भी पढ़ें- ईशा अंबानी रंग बदलने वाली बेंटले बेंटायगा में पहुंची रणबीर कपूर के घर, कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान

latest-news arjun kapoor malaika arora breakup malaika arjun love affairs Entertainment News in Hindi Viral Post एंटरटेनमेंट न्यूज malaika arjun love story Arjun Kapoor-Malaika Arora मनोरंजन की खबरें Arjun Kapoor Malaika Arora malaika Arjun Relation ship हिंदी में मनोरंजन की खबरें malaika arjun breakup Bollywood News
      
Advertisment