ईशा अंबानी रंग बदलने वाली बेंटले बेंटायगा में पहुंची रणबीर कपूर के घर, जानिए कीमत

Isha Ambani luxury Bentley Bentayga car: मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की लाडली ईशा इस वक्त अपनी लग्जरी एसयूवी बेंटले बेंटायगा को लेकर चर्चा में है, जिसकी खासियत लोगों को चौंका रही हैं.

Isha Ambani luxury Bentley Bentayga car: मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की लाडली ईशा इस वक्त अपनी लग्जरी एसयूवी बेंटले बेंटायगा को लेकर चर्चा में है, जिसकी खासियत लोगों को चौंका रही हैं.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
MixCollage-23-Dec-2024-12-45-PM-9364

रंग बदलती है ईशा की कार

Isha Ambani luxury Bentley Bentayga car: नीता अंबानी और मुकेश अंबानी की लाडली बेटी ईशा अंबानी कभी अपने लुक्स को लेकर तो अपने काम को लेकर अक्सर किसी न किसी वजह से चर्चा में बनी रहती हैं. इस वक्त ईशा के चर्चा में आने की वजह उनकी लग्जरी एसयूवी बेंटले बेंटायगा है, जिसके साथ हाल ही में वो स्पाॅट हुई है. ईशा की इस कार की कीमत और खासियत लोगों को चौंका रही है. आइए जानते है कि आखिर इस कार में ऐसा क्या है, जिसकी चर्चा इस वक्त हर तरफ हो रही है. 

Advertisment

रंग बदलती है ईशा की कार

 ईशा अंबानी की यह बेंटले बेंटायगा V8 मॉडल है, जिसकी  सबसे खास बात यह है कि यह सनलाइट में अपना रंग बदलती है. जी हां, ये कार रोशनी के हिसाब से रंह बदलता रहता है. वैसे तो यह लग्जरी एसयूवी मूल रूप से सफेद है, लेकिन इस पर एक खास इंद्रधनुषी रैप लगा है, यह रैप एक तरह की पतली फिल्म होती है जो पारदर्शी होती है और इसमें कई रंगों के कण होते हैं. लाइट जब इस फिल्म पर पड़ती है, तो यह कण अलग-अलग रंगों को परावर्तित करते हैं.इस तकनीक को कलर शिफ्टिंग रैप भी कहा जाता है

कीमत जानकर होंगे हैरान

यही वजह है कि इस कार पर जैसे ही सनलाइट पड़ती है तो यह नीले, हरे और बैंगनी रंग की दिखाई देती है तो वहीं छाया में काली या गहरे भूरे रंग का दिखता है.इस कार की यही खासियत लोगों को चौंका रही है. बता दें कि ईशा अंबानी इस लग्जरी कार की कीमत लगभग 4 करोड़ रुपये है. ईशा अंबानी के कार कलेक्शन काफी शानदार है. उनके पास कई लग्जरी कारें हैं, जिनमें से कई कस्टमाइज्ड हैं. ईशा अंबानी के पास बेंटले बेंटायगा V8 मॉडल के अलावा रोल्स-रॉयस कलिनन भी है, जिसका रंग भी बदलता है.इस कार की कीमत भी करोड़ों में है. 

ये भी पढ़ें- मम्मी-पापा बने सचेत-परंपरा, कपल ने Video में दिखाई बेबी की पहली झलक

Viral Video Ranbir Kapoor latest-news Isha Ambani isha ambani house Ambani Family Isha Ambani and Anand Piramal spotted video bentley logo bentley mitchum bently car bentley car price bentley bentayga
      
Advertisment