Isha Ambani luxury Bentley Bentayga car: नीता अंबानी और मुकेश अंबानी की लाडली बेटी ईशा अंबानी कभी अपने लुक्स को लेकर तो अपने काम को लेकर अक्सर किसी न किसी वजह से चर्चा में बनी रहती हैं. इस वक्त ईशा के चर्चा में आने की वजह उनकी लग्जरी एसयूवी बेंटले बेंटायगा है, जिसके साथ हाल ही में वो स्पाॅट हुई है. ईशा की इस कार की कीमत और खासियत लोगों को चौंका रही है. आइए जानते है कि आखिर इस कार में ऐसा क्या है, जिसकी चर्चा इस वक्त हर तरफ हो रही है.
रंग बदलती है ईशा की कार
ईशा अंबानी की यह बेंटले बेंटायगा V8 मॉडल है, जिसकी सबसे खास बात यह है कि यह सनलाइट में अपना रंग बदलती है. जी हां, ये कार रोशनी के हिसाब से रंह बदलता रहता है. वैसे तो यह लग्जरी एसयूवी मूल रूप से सफेद है, लेकिन इस पर एक खास इंद्रधनुषी रैप लगा है, यह रैप एक तरह की पतली फिल्म होती है जो पारदर्शी होती है और इसमें कई रंगों के कण होते हैं. लाइट जब इस फिल्म पर पड़ती है, तो यह कण अलग-अलग रंगों को परावर्तित करते हैं.इस तकनीक को कलर शिफ्टिंग रैप भी कहा जाता है
कीमत जानकर होंगे हैरान
यही वजह है कि इस कार पर जैसे ही सनलाइट पड़ती है तो यह नीले, हरे और बैंगनी रंग की दिखाई देती है तो वहीं छाया में काली या गहरे भूरे रंग का दिखता है.इस कार की यही खासियत लोगों को चौंका रही है. बता दें कि ईशा अंबानी इस लग्जरी कार की कीमत लगभग 4 करोड़ रुपये है. ईशा अंबानी के कार कलेक्शन काफी शानदार है. उनके पास कई लग्जरी कारें हैं, जिनमें से कई कस्टमाइज्ड हैं. ईशा अंबानी के पास बेंटले बेंटायगा V8 मॉडल के अलावा रोल्स-रॉयस कलिनन भी है, जिसका रंग भी बदलता है.इस कार की कीमत भी करोड़ों में है.
ये भी पढ़ें- मम्मी-पापा बने सचेत-परंपरा, कपल ने Video में दिखाई बेबी की पहली झलक