सचेत-परंपरा बने मम्मी-पापा, कपल ने Video में दिखाई बेबी की पहली झलक

Sachet Tandon-Parampara Baby: बॉलीवुड के मशहूर कपल सिंगर सचेत टंडन और परंपरा ठाकुर माता-पिता बन गए हैं. कपल ने बच्चे की पहली झलक शेयर की है.

Sachet Tandon-Parampara Baby: बॉलीवुड के मशहूर कपल सिंगर सचेत टंडन और परंपरा ठाकुर माता-पिता बन गए हैं. कपल ने बच्चे की पहली झलक शेयर की है.

author-image
Sezal Thakur
एडिट
New Update
sachet parampara

Sachet Tandon-Parampara Baby

Sachet Tandon-Parampara Baby: इस साल मनोरंजन जगत में कई स्टार्स के घर बच्चं की किलकारियां गूंजी हैं. अब इस लिस्ट में मशहूर कपल सिंगर सचेत टंडन और परंपरा ठाकुर भी शामिल हो गए है. शादी के 4 साल पर परंपरा ने बच्चों को जन्म दिया है. जिसकी जानकारी कपल ने अपने सोशल मीडिया पर बच्चे की पहली झलक दिखाकर दी है. इसके साथ ही उन्होंने एक प्यारा नोट भी लिखा है. 

Advertisment

बेबी की पहली झलक दिखाई

परंपरा ठाकुर ने बेटे को (Parampara Thakur Baby Boy) जन्म दिया है. कपल ने माता-पिता बनने की खुशी सोशल मीडिया पर शेयर की है. वीडियो में कपल छोटे बेबी का हाथ थामे नजर आ रहे है, जिसमें हाट शेप बनाया गया है. वहीं उन्होंने अपने बेटे के छोटे-छोटे हाथ और पैरों की झलक दिखाई है. वीडियो को शेयर कर कपल ने कैप्शन में लिखा- 'सचेत-परंपरा का दिल आ गया है. यह लड़का है. हम इस खूबसूरत समय में आपके आशीर्वाद और शुभकामनाओं की कामना करते हैं. नमः पार्वती पतये हर हर महादेव, जय माता दी.'


सचेत-परंपरा की लव स्टोरी

मिली जानकारी के मुताबिक, सचेत और परंपरा पहली बार साल 2015 में एक रियलिटी टीवी शो में मिले थे. इसके बाद दोनों के बीच दोस्ती हुई और फिर प्यार. फिर इस कपल ने डेट करने के बाद साल 2020 में शादी की थी. इसी साल अक्टूबर में इनकी प्रेग्नेंसी की खबर सामने आई थी. वहीं अब कपल ने बेबी बॉय को जन्म दिया है. सचेत-परंपरा ने बॉलीवुड में कई हिट गाने गाए है, जिनमें जुग-जुग जीवे, पल-पल दिल के पास, बेखयाली, पतली कमरिया समेत कई अन्य गाने शामिल हैं. 

ये भी पढ़ें- पति ने की ऐसी मालिस, बेकाबू हो गई पत्नी, सोशल मीडिया पर गर्दा उड़ा रहा ये Video

Entertainment News Entertainment News in Hindi हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें मनोरंजन खबरेंं मनोरंजन न्यूज़ sachet tandon parampara thakur sachet parampara baby boy
      
Advertisment