New Update
/newsnation/media/media_files/2024/12/23/HhdtmeAVWZYa78LYEjM3.jpg)
Bhojpuri Bold Song Video
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Bhojpuri Bold Song Video
Bhojpuri Bold Song Video: एक दौर था जब भोजपुरी इंडस्ट्री के बारे में बहुत कम लोग जानते था. लेकिन धीरे-धीरे इस इंडस्ट्री ने अपनी एक अलग पहचान बना ली है. भोजपुरी सिनेमा की फिल्में, स्टार्स और गानों को अब पूरे देश में लोग जानने लगे है. हिंदी, पंजाबी के अलावा लोग भोजपुरी गाने भी सुनना बेहद पसंद करते हैं. लेकिन ये गाने अश्लील लगते हैं इसलिए कई लोग इसे सुनना पसंद नहीं करते हैं इनमें डबल मीनिंग बहुत होती है. ऐसे में एक भोजपुरी गाना सोशल मीडिया पर तरलका मचा रहा है. जिसमें हसीना का पति अपनी पत्नी की ऐसी मालिश करता है कि वो बेकाबू हो जाती है. चलिए देखते हैं.
भोजपुरी की स्टार सिंगर अंतरा सिंह प्रियंका (Antra Singh Priyanka) का जब भी कोई गाना आता है, वो धूम मचा देता है. उनका गाना ‘भतार करे मालिस’ (Bhatar Kare Malis) काफी साल पहले रिलीज किया गया था, लेकिन इसके फैंस आज भी इसे सुनते हैं. ये वीडियो सॉन्ग बेहद ही रोमांटिक है. इस गाने के टाइटल ‘भतार करे मालिस’ से ही साफ है कि ये गाना हद से ज्यादा बोल्ड है. वीडियो में दोनों कलाकारों ने पति-पत्नी का किरदार है और वो रोमांस करते नजर आ रहे हैं.
अंतरा सिंह प्रियंका के इस गाने को रिलीज हुए करीब 3 साल हो गए है, लेकिन दर्शक इसे आज भी बार बार प्ले कर रहे हैं. इस सॉन्ग की लिरिक्स को अर्जून शर्मा ने लिखा है. जबकि संगीत रौशन सिंह ने दिया है. वहीं, अंतरा सिंह प्रियंका की मधूर आवाज ने लोगों को दीवाना बना दिया है. हालांकि ये पहली बार नहीं कि कोई भोजपुरी गाना इस तरह से वायरल हो रहा हो. अक्सर भोजपुरी गाने अपनी बोल्डनेस और लीरिक्स को लेकर छाए रहते हैं.
ये भी पढ़ें- पवन सिंह को रिझाने के लिए बिस्तर में कूदी अक्षरा सिंह, एक्टर के साथ करने लगीं ऐसी-वैसी हरकतें