पति ने की ऐसी मालिश, बेकाबू हो गई पत्नी, सोशल मीडिया पर गर्दा उड़ा रहा ये Video

Bhojpuri Bold Song Video: एक भोजपुरी गाना सोशल मीडिया पर तरलका मचा रहा है. जिसमें हसीना का पति अपनी पत्नी की ऐसी मालिस करता है कि वो बेकाबू हो जाती है.

author-image
Sezal Thakur
New Update
bhojpuri song

Bhojpuri Bold Song Video

Bhojpuri Bold Song Video: एक दौर था जब भोजपुरी इंडस्ट्री के बारे में बहुत कम लोग जानते था. लेकिन धीरे-धीरे इस इंडस्ट्री ने अपनी एक अलग पहचान बना ली है.  भोजपुरी सिनेमा की फिल्में, स्टार्स और गानों को अब पूरे देश में लोग जानने लगे है. हिंदी, पंजाबी के अलावा लोग भोजपुरी गाने भी सुनना बेहद पसंद करते हैं. लेकिन ये गाने अश्लील लगते हैं इसलिए कई लोग इसे सुनना पसंद नहीं करते हैं इनमें डबल मीनिंग बहुत होती है. ऐसे में एक भोजपुरी गाना सोशल मीडिया पर तरलका मचा रहा है. जिसमें हसीना का पति अपनी पत्नी की ऐसी मालिश करता है कि वो बेकाबू हो जाती है. चलिए देखते हैं. 

Advertisment

किस सिंगर का वीडियो हो रहा वायरल

भोजपुरी की स्टार सिंगर अंतरा सिंह प्रियंका (Antra Singh Priyanka) का जब भी कोई गाना आता है, वो धूम मचा देता है. उनका  गाना ‘भतार करे मालिस’ (Bhatar Kare Malis) काफी साल पहले रिलीज किया गया था, लेकिन इसके फैंस आज भी इसे सुनते हैं. ये वीडियो सॉन्ग बेहद ही रोमांटिक है. इस गाने के टाइटल  ‘भतार करे मालिस’ से ही साफ है कि ये गाना हद से ज्यादा बोल्ड है. वीडियो में दोनों कलाकारों ने पति-पत्नी का किरदार है और वो रोमांस करते नजर आ रहे हैं. 

अंतरा सिंह की आवाज ने बनाया दीवाना

अंतरा सिंह प्रियंका के इस गाने को रिलीज हुए करीब 3 साल हो गए है, लेकिन दर्शक इसे आज भी बार बार प्ले कर रहे हैं. इस सॉन्ग की लिरिक्स को अर्जून शर्मा ने लिखा है. जबकि संगीत रौशन सिंह ने दिया है. वहीं, अंतरा सिंह प्रियंका की मधूर आवाज ने लोगों को दीवाना बना दिया है. हालांकि  ये पहली बार नहीं कि कोई भोजपुरी गाना इस तरह से वायरल हो रहा हो. अक्सर भोजपुरी गाने अपनी बोल्डनेस और लीरिक्स को लेकर छाए रहते हैं.

ये भी पढ़ें- पवन सिंह को रिझाने के लिए बिस्तर में कूदी अक्षरा सिंह, एक्टर के साथ करने लगीं ऐसी-वैसी हरकतें

Antra Singh Priyanka Bhojpuri Bold Song best bhojpuri song video Entertainment News in Hindi Entertainment News Bhojpuri news songs Bhojpuri song bhojpuri news latest bhojpuri news bhojpuri news in hindi
      
Advertisment