पवन सिंह को रिझाने के लिए बिस्तर में कूदी अक्षरा सिंह, एक्टर के साथ करने लगीं ऐसी-वैसी हरकतें

Akshara-Pawan Singh: अक्षरा और पवन सिंह के गाने जब भी आते है हिट हो जाते हैं. अब इनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों रोमांटिक होते दिख रहे हैं.

author-image
Sezal Thakur
New Update
bhojpuri (1)

Akshara-Pawan Singh

Akshara-Pawan Singh: भजोपुरी फिल्म इंडस्ट्री में कई एक्टर और एक्ट्रेस का नाम एक साथ जोड़ा जाता है. फिर चाहे वो खेसारी लाल-काजल राघवानी हो या फिर निरुआ और आम्रपाली. फैंस को जो जोड़ी पसंद आती है, उनका नाम अक्सर साथ जोड़ देते है. आज हम एक ऐसी ही भोजपुरी कपल अक्षरा सिंह और पवन सिंह की बात करने जा रहे हैं. फैंस को इसकी जोड़ी बेहद पसंद है. इसकी फिल्म से लेकर गाने जब भी आते है हिट हो जाते हैं. अब इनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों रोमांटिक होते दिख रहे हैं.

Advertisment

अक्षरा-पवन सिंह का वीडियो वायरल 

अक्षरा सिंह और पवन सिंह (Pawan Singh) का जो वीडियो वायरल हो रहा है वो उनके भोजपुरी गाने 'मरद वाला खेल' (Bhojpuri Song) का है. जिसे लोग आज भी सुनते हैं और पसंद करते हैं. ये गाना बेहद ही बोल्ड और हॉट है. इस गाने के हॉट सीन्स देख तो दर्शक पानी पानी हो जाते हैं. गाने में एक्ट्रेस एक्टर को रिझाने की कोशिश कर रही हैं और उनके काफी क्लोज आ रही है. दोनों की रोमांटिक केमिस्ट्री दर्शकों के होश उड़ा रही है. इस गाने को  प्रियंका सिंह ने अपनी आवाज दी है और इसके बोल आजाद सिंह ने लिखे हैं. 

खूब उड़ी दोनों के अफेयर की अफवाह

दरअसल, शादीशुदा भोजपुरी एक्टर पवन सिंह और एक्ट्रेस अक्षरा सिंह (Akshara Singh) के अफेयर की चर्चा हर ओर की जाती थी. दोनों के अफयेर ने पूरी इंडस्ट्री को हिलाकर रख दिया था. ऐसे में एक्ट्रेस पर पवन सिंह की पत्नी ने ज्योति सिंह ने प्रेग्नेंट होने और अबॉर्शन कराने का आरोप लगाया था. हालांकि अब एक्ट्रेस ने पवन सिंह के साथ काम करना बंद कर दिया है और दोनों की राहे अलग हो गई है. वहीं, दोनों ने अपने अफेयर की अफवाहों को झूठा बताया.

ये भी पढ़ें- 'सनम तेरी कसम' से लेकर 'रॉकस्टार' तक, इन फिल्मों में अधूरी रह गई प्रेम कहानी, पल-भर में उजड़ गई हस्ती

pawan singh Entertainment News in Hindi Entertainment News Akshara Singh Akshara Singh hot video Pawan Singh Dance pawan singh bhojpuri song Akshara Singh bold look Bhojpuri song Akshara Singh dance हिंदी में मनोरंजन की खबरें pawan singh bhojpuri Akshara Singh Dance Video
      
Advertisment