'सनम तेरी कसम' से लेकर 'रॉकस्टार' तक, इन फिल्मों में अधूरी रह गई प्रेम कहानी, पल-भर में उजड़ गई हस्ती

Bollywood Emotional Love Story:आज हम आपको बॉलीवुड की उन फिल्मों के बारे में बताएंगे, जिनमें कपल्स की प्रेम कहानी अधूरी रह गई.

Bollywood Emotional Love Story:आज हम आपको बॉलीवुड की उन फिल्मों के बारे में बताएंगे, जिनमें कपल्स की प्रेम कहानी अधूरी रह गई.

author-image
Sezal Thakur
New Update
EMOTIONAL DRESS

Bollywood Emotional Love Story

Bollywood Emotional Love Story: नेपाली  सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर (Nepali Socila Media Influencer) विवेक पंगेनी (Bibek Pangeni) और सृजना सुबेदी (Srijana Subedi) की  लव स्टोरी इस समय हर किसी की जुबां पर है. विवेक को स्टेज 4 ब्रेन कैंसर हो गया था और उनकी पत्नी सृजना सब कुछ छोड़कर उनकी सेवा में लग गई. सृजना अपने पति के साथ बिताए हर एक पल को समेट रही थी और जिंदगी जी रही थीं. वहीं, अब विवेक पंगेनी इस दुनिया को छोड़कर चले गए हैं और दोनों की प्रेम कहानी हर किसी को इमोशनल कर रही है. ऐसे में आज हम आपको बॉलीवुड की उन फिल्मों के बारे में बताएंगे, जिनमें विवेक और सृजना की ही तरह कपल्स की प्रेम कहानी अधूरी रह गई.

Advertisment

सनम तेरी कसम (Sanam Teri Kasam)

SANAM TERI KASAM

सनम तेरी कसम फिल्म की कहानी इन्दर (हर्षवर्धन राणे) और सरस्वती पार्थसारथी  (मावरा होकेन) की है. जिसमें प्यार ने नफरत करने वाले इन्दर को सारू पसंद आ जाती है. लेकिन उसने बचपन में खून किया होता है इसलिए वो उससे प्यार का इजहार नहीं कर पाता. लेकिन जब तक दोनों को इसका एहसास होता है तब तक एक्ट्रेस को टर्मिनल मेनिंगियोमा ट्यूमर हो जाता है. लेकिन इसके बावजूद भी इन्दर उससे हॉस्पिटल में शादी करता है. ये फिल्म काफी इमोशनल है, जो आपको बहुत रूलाती है. 

कल होना हो (Kal ho na ho)

KAL HO NA HO

शाहरुख खान, प्रिति जिंटा, सैफ अली खान की साल 2003 में आई फिल्म कल होना हो भी इस लिस्ट में शामिल है. फिल्म में शाहरुख खान को दिल की बीमारी होती है, इसलिए वो एक्ट्रेस से कभी भी प्यार का इजहार नहीं करता और उसकी शादी दूसरे एक्टर से करवाता है. लेकिन अंत में उसे पता चलता है कि प्रिति उसे प्यार करती है. इनकी लव स्टोरी भी काफी इमोशनल है और ये फिल्म फैंस को बहुत पसंद है.

रॉकस्टार (Rockstar)

ROCKSTAR

साल 2012 में रिलीज हुई रॉकस्टार फिल्म की कहानी भी काफी इमोशनल है, इस गाने भी लोगों को बेहद पसंद है. फिल्म की कहानी कुछ ऐसी है कि जनारधन (Ranbir Kapoor) कॉलेज स्टूडेंट होता है और गाने नहीं गा पाता, लेकिन फिर जब उसका हार्ट ब्रेक होता है तो वो अच्छा गाने लगता है लेकिन फिर वो बस अपने प्यार नरगिस के साथ रहना चाहता है. फिल्म में एक्ट्रेस को ब्रेन की बिमारी हो जाती है, जो शरीर से पूरी तरह से कमजोर हो जाती है और अंत में इनकी प्रेम कहानी भी अधूरी रह जाती है.

गुजारिश (Guzaarish)

GUZAARISH

गुजारिश  साल 2010 में रिलीज हुई थी, जिसमें रितिक रोशन एक जादूगर होते हैं, लेकिन उनके जादू गलत होने से उनके शरीर के निचले हिस्से को लकवा मार जाता है. एक्ट्रेस ऐश्वर्या ने उनकी नर्स का किरदार निभाया है जो उनकी हर चीज में मदद करती है और दोनो को प्यार हो जाता है. दोनों कि प्रेम कहानी भी अधूरी ही रह जाती है. ये फिल्म काफी इमोशनल है, आपके आंसू नहीं रूक पाएंगे.

ये भी पढ़ें- विवेक की सृजना संग बिताए आखिरी पल के Videos देख भर आएंगी आंखें, दो जिस्म एक जान था कपल
Entertainment News Entertainment News in Hindi मनोरंजन समाचार Bollywood News in Hindi Bollywood News हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें rockstar Kal ho na ho social media influencer Dies social media influencer मनोरंजन की खबर Sanam Teri Kasam मनोरंजन न्यूज़ Bibek Pangeni Srijana Subedi Bibek Pangeni Dies Guzaarish
      
Advertisment