/newsnation/media/media_files/2024/12/22/rlV6NL0DiqccIdjgwH0N.jpg)
Sri Devi Romance With Anil Kapoor
Sri Devi Romance With Anil Kapoor: बॉलीवुड की हवा हवाई ऐक्ट्रेस श्रीदेवी ने कई हिट फिल्मों में काम किया था. एक्ट्रेस ने कई एक्टर्स के साथ बड़े पर्दे पर अपनी जोड़ी बनाई, जिनमें जितेन्द्र, मिथुन चक्रवर्ती, अमिताभ बच्चन जैसे कई स्टार्स शामिल हैं. लेकिन जिसके साथ लोगों ने उन्हें सबसे ज्यादा पसंद किया, वो हैं अनिल कपूर. दोनों की जोड़ी जब भी स्क्रीन पर आती थी, धमाल मचा देती है. 80 और 90 के दशक में दोनों ने लगभग 13 फिल्मों में रोमांस किया. फिर बोनी कपूर से शादी के बाद श्रीदेवी अनिल की भाभी बन गई. लेकिन क्या आपको पता है कि शादी से पहले ही एक्ट्रेस की वजह से बोनी और अनिल कपूर के बीच लड़ाई हो गई. चलिए जानते हैं उस किस्से के बारे में-
दोनों भाईयों ने कई फिल्में में किया काम
बोनी कपूर (Boney Kapoor) फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज प्रोड्यूसर्स में से एक है और उन्होंने अपने छोटे भाई अनिल (Anil Kapoor) के साथ मिलकर कई सुपरहिट फिल्में दी हैं. इनमे से ही एक फिल्म थी मिस्टर इंडिया (Mister India) जिसमें अनिल कपूर के साथ श्री देवी (Sri Devi) का रोमांस देखने को मिला था. इसी फिल्म की शूटिंग के वक्त दोनों भाईयों के बीच लड़ाई हो गई थी. बात इतनी ज्यादा बढ़ गई थी कि अनिल ने फिल्म में काम करने से मना कर दिया था. उस वक्त बोनी कपूर पहले से शादीशुदा थे और इसके बावजूद भी वो श्रीदेवी को दिल दे बैठे थे.
क्या है पूरा किस्सा?
तो हुई यूं कि श्रीदेवी ने फिल्म के लिए दस लाख रुपये मांगे तो बोनी ने ग्यारह लाख रुपये फीस दी जो अनिलल को काफी ज्यादा लगी थी और उन्होंने एतराज जताया था. इसके बाद श्रीदेवी को अपनी मां के इलाज के लिए बोनी ने पैसे दे दिया थे तो ये बाद भी अनिल कपूर को पसंद नहीं आई थी, जिसके बाद उन्होंने मिस्टर इंडिया का सेट छोड़ दिया. फिर डायरेक्ट शेखर कपूर ने एक्टर को फिल्म करने के लिए मनाया. फिर एक्टर ने अपनी कुछ शर्ते रखी और फिल्म में काम किया. बता दें, बोनी कपूर की पहली शादी मोना कपूर से साल 1983 में हुई थी और 1996 में उन्होंने तलाक ले लिया था. इसके बाद उन्होंने श्री देवी से शादी की.
ये भी पढ़ें- नीता अंबानी ने बहुओं संग दिखाई ऐसी ठाठा, लूट ली पूरी लाइमलाइट, शाइनिंग ड्रेस में छाई बेटी ईशा