NMACC Arts Cafe: नीता अंबानी (Nita Ambani) के NMACC आर्ट्स कैफे की ओपनिंग सेरेमनी रखी गई थी. जिसमें बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स बन-ठनकर पहुंचे. शाहरुख खान, कैटरीना कैफ से लेकर शाहिद कपूर तक कई सितारे इवेंट में शामिल हुए. इस दौरान अंबानी परिवार की लेडीज ने अपेन लुक से चार चांद लगा दिया. वहीं, घर की बेटी ईशा अंबानी की शॉर्ट शाइनिंग ड्रेस में को हर किसी का दिल आ गया. चलिए देखते हैं कौन कैसा लग रहा था.
/newsnation/media/media_files/2024/12/22/J62B77cJrozqPYvAZIiU.jpg)
हर बार भी कि तरह इस बार भी अंबानी परिवार की लेडीज का लुक सोशल मीडिया पर छा गया है. नीता अंबानी (Nita Ambani) ने ब्लैक पैंट्स के साथ ऑफ व्हाइट ओवरसाइज टॉप कैरी किया था, जिसके फ्रंट पर बड़ी सी बो लगी थी.
/newsnation/media/media_files/2024/12/22/ShJLwhj2kXdd68pX5aOB.jpg)
नीता अंबानी की बड़ी बहू श्लोका मेहता (Shloka Mehta) औरंज कलर की हैवी फ्लेयरल वाली ऑफ शोल्डर मैक्सी ड्रेस में नजर आईं. इस लुक में श्लोका काफी क्यूट लगीं. उनके साथ पति आकाश अंबानी भी नजप आए.
/newsnation/media/media_files/2024/12/22/omGtDTOma0fnExw0P2mh.jpg)
नीता अंबानी की छोटी बहू राधिका अंबानी (Radhika Ambani) ने ब्लैक कलर की ड्रेस पहनी थी. लुक को पूरा करने के लिए राधिका ने ईयररिंग्स और रिंग्स भी पहने थे और बालों को मीडिल पार्टेड किया था.
/newsnation/media/media_files/2024/12/22/Q0QpT4aKqDxJdLsGOHOt.jpg)
वहीं, नीता अंबानी की बेची ईशा (Isha Ambani) ने अपनी शॉर्ट ड्रेस से लाइमलाइट सूट ली. उन्होंने शिमरी वन पीस के साथ हाई हील्स पहनी थी और बालों को ओपन रखा था.