कार्तिक आर्यन के साथ फिल्म करते हुए शादी के बंधन में बंधी ये एक्ट्रेस? हल्दी की तस्वीरें हुई वायरल

Sreeleela Haldi Pics: कुछ समय से श्रीलीला और कार्तिक आर्यन के डेटिंग रूमर्स चर्चा में बने हुए हैं. ऐसे में इन सबके बीच अब एक्ट्रेस की हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें वायरल हो रही हैं.

Sreeleela Haldi Pics: कुछ समय से श्रीलीला और कार्तिक आर्यन के डेटिंग रूमर्स चर्चा में बने हुए हैं. ऐसे में इन सबके बीच अब एक्ट्रेस की हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें वायरल हो रही हैं.

author-image
Uma Sharma
New Update
sreeleela got married while filming with Kartik Aaryan actress haldi pics viral

Sreeleela Viral Haldi Pics: साउथ एक्ट्रेस श्रीलीला इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. जी हां, बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन के साथ 
उनके अफेयर की चर्चा जोरों पर है. दोनों जल्द ही फिल्म ‘आशिकी 3’ में एक साथ नजर आने वाले हैं. ऐसे में इसी बीच श्रीलीला ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं, जिन्हें देखकर फैंस को लग रहा है कि शायद एक्ट्रेस गुपचुप शादी करने जा रही हैं. तो चलिए हम आपको बताते हैं आखिर क्या है इसके पीछे का सच. 

दुल्हन की तरह सजीं श्रीलीला

Advertisment

श्रीलीला ने इंस्टा स्टोरी पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वो एक खास फंक्शन में नजर आ रही हैं. उन्होंने पेस्टल ब्लू और क्रीम कलर की साड़ी पहनी हुई है. वहीं माथे पर मांग टीका और कुमकुम का तिलक भी नजर आ रहा है, जिससे वो पूरी तरह से दुल्हन जैसी लग रही हैं. ट्रेडिशनल आउटफिट में उनकी सादगी और सुंदरता ने फैंस का दिल जीत लिया है.

हल्दी से जुड़ी तस्वीरों ने बढ़ाई शादी की अटकलें

वहीं एक और फोटो ने लोगों का ध्यान ज्यादा खींचा है. इस तस्वीर में श्रीलीला गुलाबी सूट पहने हैं और उनके चेहरे पर परिवार के बड़े-बुजुर्ग हल्दी लगाते नजर आ रहे हैं. इस फोटो को देख फैंस भी हैरान हो रहे हैं कि क्या श्रीलीला शादी कर रही हैं? साथ में रखी हल्दी, कुमकुम और पान के पत्तों से सजी थाली ने माहौल को पूरी तरह शादी की रस्मों जैसा बना दिया है. 

rtdr

क्या श्रीलीला कर रही हैं गुपचुप शादी?

इन तस्वीरों के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस अलग-अलग बातें कर रहे हैं. किसी ने लिखा, 'ये शायद उनका स्टार बर्थडे या कोई सांस्कृतिक फंक्शन है.' वहीं एक अन्य यूजर ने पूछा, 'उनकी मांग में सिंदूर क्यों है?' वहीं एक कमेंट में कहा गया, 'दक्षिण भारत में कुमकुम लगाना आम है, यहां तक कि अविवाहित लड़कियां भी इसे लगाती हैं.'

yuy

श्रीलीला और कार्तिक आर्यन की डेटिंग की अफवाहें

बता दें कि श्रीलीला का नाम एक्टर कार्तिक आर्यन के साथ जोड़ा जा रहा है. उन्होंने हाल ही में अपनी नई फिल्म के लिए एक साथ एक बड़ा शेड्यूल पूरा किया है. कार्तिक ने उनके साथ हाल ही में एक मिरर सेल्फी शेयर की थी और लिखा, 'लंबा लेकिन बहुत ही संतोषजनक शेड्यूल रैप #दिवाली 2025.' हालांकि फिल्म का ऑफिशियल नाम अभी तक सामने नहीं आया है, लेकिन कई लोगों का मानना ​​है कि यह अनुराग बसु द्वारा निर्देशित 'आशिकी 3' हो सकती है. 

ये भी पढ़ें: Miss World 2025 के ग्रैंड फिनाले में जैकलीन और ईशान मचाएंगे धूम, मानुषी छिल्लर भी करेंगी शिरकत

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें Sreeleela South Actres Sreeleela tollywood actress sreeleela Kartik Aaryan Sreeleela Romantic Pic Sreeleela Haldi Pics
Advertisment