Miss World 2025 के ग्रैंड फिनाले में जैकलीन और ईशान मचाएंगे धूम, मानुषी छिल्लर भी करेंगी शिरकत

Miss World 2025: इस वक्त हर किसी की निगाहें मिस वर्ल्ड 2025 पर टिकी हुई है, जिसका ग्रैंड फिनाले आज हैदराबाद में होने वाला है. दुनिया की 108 सुंदरियों के बीच इस खिताब के लिए आज आखिरी मुकाबला होगा. इस खास मौके पर बॉलीवुड सितारे भी रंग जमाएंगे.

Miss World 2025: इस वक्त हर किसी की निगाहें मिस वर्ल्ड 2025 पर टिकी हुई है, जिसका ग्रैंड फिनाले आज हैदराबाद में होने वाला है. दुनिया की 108 सुंदरियों के बीच इस खिताब के लिए आज आखिरी मुकाबला होगा. इस खास मौके पर बॉलीवुड सितारे भी रंग जमाएंगे.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
MixCollage-31-May-2025-05-19-PM-6903

Miss World 2025 ग्रैंड फाइनल में बॉलीवुड सितारों का होगा जलवा

Miss World 2025: 72वें मिस वर्ल्ड 2025 (Miss World 2025) के ग्रैंड फिनाले पर हर किसी की नजरें टिकी हुई हैं, जो आज यानी 31 मई 2025 को तेलंगाना के हैदराबाद के हाईटेक्स एग्जीबिशन सेंटर में हो रहा है. सभी को उम्मीद है कि आठ साल बाद भारत को एक बार फिर मिस वर्ल्ड का ताज (Miss World Crown) मिलेगा. 

Advertisment

कौन हैं नंदिनी गुप्ता?

बता दें कि इस बार इस मंच पर भारत की तरफ से नंदिनी गुप्ता प्रतिनिधित्व कर रही हैं, जो कि राजस्थान के कोटा की रहने वाली हैं. कोटा के सेंट पॉल स्कूल से पढ़ाई करने वाली नंदिनी फिलहाल मुंबई के लाला लाजपत राय कॉलेज से बिजनेस मैनेजमेंट में ग्रेजुएशन कर रही हैं. नंदिनी ने महज 19 साल की उम्र में  फेमिना मिस इंडिया 2023 (Nandini Gupta Femina Miss India 2023) का खिताब अपने नाम कर लिया. इससे पहले वह फेमिना मिस राजस्थान भी रह चुकी हैं. वहीं अब 21 साल की उम्र में वह मिस वर्ल्ड के मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व कर रही हैं. नंदिनी के अलावा मिस वर्ल्ड 2025 (Miss World 2025) में कुल 108 हसीनाओं ने पार्टिसिपेंट किया था. इस इवेंट में 3500 लोगों के शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है. 

 ग्रैंड फाइनल में बॉलीवुड सितारों का होगा जलवा

वहीं मिस वर्ल्ड 2025 के ग्रैंड फाइनल में एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीस और एक्टर ईशान खट्टर अपने लाइव परफॉर्मेंस से लोगों को एंटरटेन करने वाले हैं . साथ ही मिस वर्ल्ड 2017 और एक्ट्रेस मानुषी छिल्लर के भी इस इवेंट में शामिल होने की खबर सामने आई है. मुख्यमंत्री समेत कई चीफ गेस्ट के भी इवेंट में पहुंचने की उम्मीद है. इसके अलावा जजों के पैनल की बात करें तो सोशल वर्कर सुधा रेड्डी, मिस इंग्लैंड 2014 डॉ. कैरीना टरेल और एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) भी शामिल होंगे.

ये भी पढ़ें- सिरकटे भूत का खौफ देख हलक से नहीं उतरेगा पानी, लोगों को मारकर करता है खोपड़ियां गायब, बेहद डरावनी है ये कहानी

rajasthan sonu sood Manushi Chhillar kota actress Jacqueliene Fernandez nandini gupta ishaan kahttar manushi chhilar miss world 2025 मिस वर्ल्ड 2025 Nandini Gupta miss world 2025 मिस वर्ल्ड 2025 ग्रैंड फिनाले
      
Advertisment