सिरकटे भूत का खौफ देख हलक से नहीं उतरेगा पानी, लोगों को मारकर करता है खोपड़ियां गायब, बेहद डरावनी है ये कहानी

Horror Film: अगर आप भूत प्रेतों वाली फिल्मों के शौकिन हैं, तो हम आपको एक ऐसी फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें सिरकटे भूत का खौफ देख आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे.

Horror Film: अगर आप भूत प्रेतों वाली फिल्मों के शौकिन हैं, तो हम आपको एक ऐसी फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें सिरकटे भूत का खौफ देख आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project - 2025-05-31T164516.736

सिरकटे भूत का खौफ

Horror Film: दुनियाभर में भूत प्रेतों से डरने वाले लाखों करोड़ों लोग आपको मिलेंगे लेकिन फिर भी लोगों के बीच हॉरर फिल्मों का क्रेज सिर चढ़कर बोलता है. दुनियाभर में बनने वाली सभी फिल्मों में 20% हॉरर फिल्में होती हैं और इन्हें देखने वाले लोगों की संख्या भी काफी है.ऐसे में अगर आप भी हाॅरर फिल्मों के शौकिन हैं, तो आज हम आपको एक ऐसी फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें सिरकटे भूत का खौफ देख आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे.

Advertisment

सिरकटे भूत का खौफ

इस फिल्म का नाम 'स्लीपी हॉलो (1999)' है. यह वाशिंगटन इरविंग की 1820 की लघु कहानी "द लीजेंड ऑफ स्लीपी हॉलो" पर आधारित एक फिल्म रूपांतरण है, और सहायक भूमिकाओं में मिरांडा रिचर्डसन, माइकल गैंबोन, कैस्पर वैन डायन, क्रिस्टोफर ली और जेफरी जोन्स के साथ जॉनी डेप और क्रिस्टीना रिक्की हैं. इस फिल्म की कहानी एक सिरकटे भूत के उपर है, जिससे खौफ से सब परेशान रहते हैं. वो सिरकटे भूत लोगों के सिर काटता है, और उनकी खोपड़ियां अपने साथ ले जाता है.  

डरावनी कहानी देख हलक से नहीं उतरेगा पानी

फिल्म की कहानी इतनी ज्यादा खौफनाक है, जिसे देख आपकी हलक से पानी तक नहीं उतरेगा. ऐसी डरावनी कहानी शायद ही आपने देखी होगा.फिल्म में ऐसा लगता है जैसे कि घुड़सवार आगे-आगे सरपट दौड़ता है, और व्यंग्य में डेप और बर्टन उसके ठीक पीछे सरपट दौड़ते हैं. इस फिल्म में खौफनाक मंजर के साथ-साथ बहुत सारा खून-खराबा है भी है, जो अंत तक दर्शकों को स्क्रीन से जोड़े रखता है. 

ये भी पढ़ें- मोटी जांघों की वजह से बिकिनी सीन नहीं करती थीं एक्ट्रेस, फिर बेटी के ससुर के साथ पहन दिया था जबरदस्त हॉट सीन

Entertainment News in Hindi latest entertainment news horror Film Hollywood horror movie Horror hindi horror stories Sleepy Hollow
      
Advertisment