टॉलीवुड की उभरती हुई अभिनेत्री श्रीलीला (Sreeleela) इन दिनों अपनी फिल्मों से ज्यादा अपने एक नेक फैसले को लेकर चर्चा में हैं. महज 23 साल की उम्र में उन्होंने वह किया है, जो शायद हर कोई करने की हिम्मत नहीं जुटा पाता. रिपोर्ट्स के मुताबिक श्रीलीला ने साल 2022 में दो विशेष रूप से सक्षम (specially-abled) बच्चों गुरु और शोभिता को गोद लिया था. यह फैसला उन्होंने तब लिया जब वह एक अनाथालय (orphanage) के दौरे पर गई थीं.
पहली नजर का जुड़ाव बना जीवन भर का रिश्ता
जब श्रीलीला अनाथालय पहुंचीं तो उनकी मुलाकात इन बच्चों से हुई. बच्चों की मासूमियत और हालात ने उन्हें अंदर तक झकझोर दिया. उसी समय उन्होंने यह फैसला कर लिया कि वह इन बच्चों को एक बेहतर भविष्य देंगी. एक्ट्रेस के इस फैसले को भावनात्मक रूप से बहुत खास माना जा रहा है.
'By Two Love' से पहले लिया यह बड़ा कदम
श्रीलीला की यह कहानी इसलिए भी खास है क्योंकि उन्होंने यह फैसला अपनी फिल्म By Two Love की रिलीज से पहले लिया था. ऐसे समय में जब सितारे अपने करियर को प्राथमिकता देते हैं, श्रीलीला ने मानवता को चुना. उनका यह कदम किसी पब्लिसिटी स्टंट जैसा नहीं लगा, बल्कि एक सच्ची भावना से जुड़ा हुआ प्रतीत हुआ.
सोशल मीडिया पर हो रही जमकर तारीफ
जैसे ही यह खबर सामने आई, सोशल मीडिया पर श्रीलीला की जमकर तारीफ होने लगी. फैंस उन्हें ‘रियल हीरो’ बता रहे हैं. इतनी कम उम्र में इतना बड़ा जिम्मा लेना एक साहसिक कदम है. यह साबित करता है कि सच्ची मां वही होती है जो दिल से अपनाती है.
फिल्मी दुनिया से आगे बढ़कर बनीं मिसाल
आज जब स्टार्स सिर्फ स्क्रीन पर एक्टिंग तक सीमित रहते हैं, श्रीलीला का यह कदम उन्हें अलग पहचान देता है. अब वह सिर्फ एक अभिनेत्री नहीं, बल्कि समाज में बदलाव लाने वाली एक प्रेरक शख्सियत बन गई हैं.
ये भी पढ़ें: पंचायत 4 से कालापानी 2 तक, इन धमाकेदार वेब सीरीज की रिलीज डेट आई सामने