Squid Game 2 में ट्रांसजेंडर को देख भड़के लोग, उठाए ऐसे-ऐसे सवाल, छिड़ गया विवाद

Squid Game 2 'Transgender Role': 'स्क्विड गेम' का दूसरा सीजन खूब ट्रेंड कर रहा है. लेकिन शो के एक किरदार को लेकर सोशल मीडिया पर विवाद छिड़ गया है. चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला.

Squid Game 2 'Transgender Role': 'स्क्विड गेम' का दूसरा सीजन खूब ट्रेंड कर रहा है. लेकिन शो के एक किरदार को लेकर सोशल मीडिया पर विवाद छिड़ गया है. चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Squid Games

Squid Game 2

Squid Game 2 'Transgender Role': इन दिनों साउथ कोरियन वेब सीरीज 'स्क्विड गेम' का दूसरा सीजन खूब ट्रेंड कर रहा है. नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुए इसके दूसरे सीजन को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. कुछ यूजर्स को शो की एंडिंग पसंद नहीं आई, लेकिन इसकी कहानी की लोग खूब तारीफ कर रहे हैं. लेकिन इन सबके बीच शो के एक किरदार को लेकर सोशल मीडिया पर विवाद छिड़ गया है. इ किरदार की एक्टिंग तो लोगों को पसंद आई है, लेकिन इसके बावजूद भी इसे किरदार को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं. ऐसे में मेकर्स को सफाई देनी पड़ गई. 

क्या है मामला?

Advertisment

दरअसल, 'स्क्विड गेम 2' (Squid Game 2) में मेकर्स ने कई नए किरदारों को शामिल किया है. जिनमें से एक है प्लेयर नंबर 120, जिसका नाम है  Cho Hyun-ju, ये एक ट्रांसजेंडर फिमेल है जो शो में स्पेशल फोर्स का एक्स-सोल्जर है. शो में Hyun-ju अपनी जेंडर कन्फर्मेशन सर्जरी करवाना चाहता है, जिसके लिए उसे फंड्स की जरूरत है और वो गेम को जीतकर पूरा कर सकते हैं. शो में ट्रांसजेंडर का किरदार एक्टर कोरियन एक्टर Park Sung-hoon ने निभाया है. लेकिन बहुत से यूजर्स सवाल उठा रहे हैं कि एक मेल एक्टर को ट्रांसजेंडर क्यों बनाया गया, उनकी जगह  ट्रांसजेंडर एक्टर  को कास्ट क्यों नहीं किया. 

Squid Games (1)

मेकर्स ने दी सफाई

सोशल मीडिया पर विवाद छिड़ने के बाद शो के क्रिएटर Hwang Dong-hyuk ने एक इंटरव्यू में इसके पीछे की वजह बताई. उन्होंने कहा कि शो में ट्रांसजेंडर किरदार इसलिए रखा क्योंकि वो कोरियन इंडस्ट्री में ट्रांसजेंडर्स का रिप्रेजेंटेशन दिखाना चाहते थे, क्योंकि इंडस्ट्री में बहुत कमी है. वहीं उन्होंने बताया कि इस रोल को निभाने के लिए कोई ट्रांसजेंडर तैयार नहीं हुआ था. जिस वजह से उन्हें मेल एक्टर को ट्रांसजेंडर बनाना पड़ा. बता दें, 'स्क्विड गेम' का पहला सीजन 2021 रिलीज किया गया था, वहीं 3 साल बाद दूसरा सीजन स्ट्रीम कर दिया गया है. 

ये भी पढ़ें- एक्ट्रेस को घसीटा... किया रेप, शरीर पर निशान देख उल्टी करने लगा एक्टर

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Web Series latest news in Hindi squid game 2 netflix Squid Game 2
Advertisment